मांडा, प्रयागराज (शशिभूषण द्विवेदी)। मांडा सीएचसी के सामने स्थित साइबर कैफे का ताला तोड़कर दुकान में रखा लैपटॉप व एक मोबाइल चोरी करने वाले आरोपी को कंप्यूटर व मोबाइल सहित गिरफ्तार कर पुलिस ने न्यायालय भेजा ।
मांडा थाना क्षेत्र के खास मांडा निवासी सचिन कुमार सोनकर ने थाने में तहरीर दी कि उसकी मांडा सीएचसी के सामने साइबर कैफे की दुकान है । रविवार रात दुकान का ताला तोड़कर मोहल्ले का उदेव उर्फ रोहित सोनकर दुकान में रखा एक लैपटॉप और एक मोबाइल ताला तोड़ कर उठा ले गया। पीड़ित के तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मांडा पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जब कड़ाई से पूछताछ की, तो उसने मोबाइल व कंप्यूटर बरामद करा दी । चोरी के दर्ज मुकदमे में माल बरामदगी का धारा बढ़ाकर पुलिस ने आरोपी को न्यायालय भेजा, जहाँ से उसे जेल भेज दिया गया । आरोपी के खिलाफ पहले से भी दो मुकदमे मांडा थाने में दर्ज हैं।