प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्रयागराज के बारा में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हुआ। मारपीट में आधा दर्जन से भी ज्यादा लोग हुए गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनमें चार महिलाओं को भी गंभीर चोटें आई है। पीड़ित पक्ष के द्वारा फोन पर पुलिस को सूचना दी गई।
घटना घुरपुर थाना क्षेत्र के करमा चौकी क्षेत्र के हथिगनी गांव में जमीनी विवाद को लेकर जमकर मारपीट हुई। महिलाओं के सहित कई लोग घायल हुए। मारपीट में घायल रीता देवी के द्वारा बताया गया कि जब उन्होंने 112 नंबर पर फोन कर सूचना दी। तो मौके पर पहुंची पुलिस के द्वारा मारपीट होते देखकर मारपीट को रोकने के बजाय स्वयं ही मारपीट का वीडियो बनाने में जुट गई।
मारपीट में घायल अभिमन्यु पटेल ने बताया कि गांव के ही रहने वाले शोभा लाल पटेल, सुरेश पटेल, राजेश पटेल, राम नरेश पटेल, बंसीलाल पटेल के द्वारा जबरिया उनकी जमीन पर कब्जा किया जा रहा था। जिसे रोकने पर उक्त सभी लोगों ने लाठी-डंडे से लैस होकर उनके घर में घुसकर मारपीट करनी शुरू कर दी, जिसमें उनके घर की चार महिलाओं सहित कुल सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर मौजूद पुलिस के द्वारा घायलों को 108 एंबुलेंस की सहायता से इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जसरा लाया गया जहां पर चिकित्सकों ने 2 लोगों को प्राथमिक उपचार करने के उपरांत जिला अस्पताल रेफर कर दिया शेष अन्य लोगों का इलाज सीएससी जसरा में ही किया जा रहा है। जबकि दूसरे पक्ष से घायल राजेश पटेल के द्वारा बताया गया कि अभिमन्यु पटेल के पक्ष के लोगों ने ही उन पर हमला किया है जिससे वह घायल हुए हैं।
चौकी प्रभारी उमाशंकर से पूछा गया तो उनके द्वारा बताया गया कि पीड़ित पक्ष की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत किया जा रहा है जबकि दूसरे पक्ष से अभी कोई तहरीर नहीं दी गई है।