दो सालियों को लेकर मनकामेश्वर जा रहा था युवक
प्रयागराज (राजेश सिंह)। सवारियों से भरी ऑटो और बाइक में आमने-सामने टक्कर हो गई, जिसमें तीन लोग हुए गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों ने घायलों को 108 एंबुलेंस की सहायता से इलाज के लिए भेजा गया। अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सकों ने एक बच्ची को मृत घोषित कर दिया।
घटना लालापुर थाना क्षेत्र के अमिलिया गांव से कुछ दूरी पर एक्सीडेंट हुआ। बरहुला गांव के रहने वाले धीरज निषाद के दामाद मुलायम निषाद निवासी ककराही थाना खीरी जनपद प्रयागराज अपनी दो छोटी सालियों को लेकर मनकामेश्वर धाम दर्शन के लिए जा रहे थे कि तभी रास्ते में एक्सीडेंट होने से सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
वहीं मौके पर मौजूद गांव के ही राधेश्याम ने बताया कि राहगीरों और अन्य लोगों की मदद से किसी तरह से सभी को 108 एंबुलेंस की सहायता से इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जसरा भेजा गया। साथ ही घटना की जानकारी लालापुर थाने पर भी दी गई। वहीं, अस्पताल पहुंचने पर जहां चिकित्सकों ने अनीता पुत्री धीरज निषाद (6) को मृत घोषित कर दिया।
वहीं गंभीर रूप से घायल मुलायम निषाद और सुषमा निषाद पुत्री धीरज निषाद उम्र 8 वर्ष को इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। एक्सीडेंट की सूचना मिलने पर अस्पताल पहुंचे परिजन रोते-बिलखते दिखे। वहीं, अनीता के शव को गोद में लेकर मां दहाड़े मारकर रोती रही। वहां मौजूद कुछ लोगों ने यह भी बताया कि ऑटो चालक की लापरवाही से यह एक्सीडेंट हुआ। वहीं, दुर्घटना में ऑटो भी पलट गई और ऑटो में बैठे लोग भी घायल हुए हैं। थाना प्रभारी लालापुर शेर सिंह ने बताया कि पुलिस के द्वारा ऑटो को थाने लाया गया है और घायलों का उपचार अस्पताल में कराया जा रहा है।