मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। महाशिवरात्रि के अवसर पर पहाड़ी महादेव धाम मे महाशिवरात्रि का मेला सकुशल सम्पन्न हो गया। शनिवार को मेजा क्षेत्र के शिवालय हर-हर महादेव के जयघोष से गूंजता रहा। भक्त सुबह से ही विभिन्न शिवालयों में पहुंच जलाभिषेक कर पूजा अर्चना की। उधर शिवालयों में पूजा अर्चना के दौरान किसी तरह का व्यवधान न हो इसके लिए मेजा पुलिस मुस्तैद रही।
मेजा के भटौती पहाड़ी पर स्थित श्री सिद्धेश्वर नाथ बाबा पहाड़ी महादेव मंदिर में पूजा अर्चना के लिए भक्त सुबह से ही पहुंचने लगे थे। पूजा अर्चना के लिए भक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर चौकी प्रभारी कोहड़ार अखिलेश सिंह पुलिस बल के साथ मौजूद थे। श्री सिद्धेश्वर नाथ शिव मंदिर के प्रांगण में मेला का आयोजन किया गया। बड़ी संख्या में श्रद्धालु मंदिरों में पहुंच पूजा अर्चना करते हुए मेले का आनंद लिया। महाशिवरात्रि का मेला सकुशल सम्पन्न हो गया।