प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्रयागराज के करछना मे दो बाईकों की आमने-सामने भिड़ंत में एक की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गया। सुचना पर पंहुची इलाकाई पुलिस ने घायल को अस्पताल भिजवाया और शव को कब्जे मे लेकर लिखापढ़ी कर अगली कार्रवाई मे जुट गई।
मिली जानकारी के अनुसार करछना थाना क्षेत्र के रामगढ़ गांव निवासी देवेंद्र कुमार पांडेय ( 50) पुत्र ओंकार नाथ पांडे मुंबई में काम करते हैं। वह अपने बेटे की शादी के लिए घर आए थे। भतीजे अनुपम ने बताया कि चाचा शुक्रवार दोपहर को बाइक से बाजार कुछ खरीदारी करने जा रहे थे। जैसे ही वह करछना के बसही भीरपुर पहुंचे ही थे कि सामने से आ रही दूसरी बाइक से आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। इस दौरान दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भिजवाया जहां रास्ते मे देवेंद्र कुमार पांडेय की मौत हो गई। देवेंद्र की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। पत्नी ममता व अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। दूसरे घायल बाइक सवार संदीप भारतीया निवासी सनाथ का पुरा सेमरी गंभीर रूप से घायल हो गया। इंस्पेक्टर करछना विश्वजीत सिंह का कहना है कि शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया गया है।