Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

अनुरक्षण के नाम पर ठेकेदार ने कभी नहीं कराया कोई कार्य, फिर भी हुआ लगभग 17 लाख का भुगतान

SV News

जनता के टैक्स के पैसे का हो रहा है दुरुपयोग

बारा, प्रयागराज (मंगला प्रसाद तिवारी)। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से बनीं बारा लालापुर संपर्क मार्ग का निर्माण वर्ष 2020 में पूर्ण हुआ।9,6 किलोमीटर सड़क के निर्माण में लगभग 8,5 करोड़ रुपए का लगभग व्यय हुआ था। जिसमें अनुरक्षण की राशि 74,88 लाख रखी गई थी। जिसे पांच सालों तक सड़क के रख रखाव में खर्च किया जाना था। लेकिन लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा विना किसी कार्य के ही 2020-21 में 6,49 लाख और 2021-22 में 10,73 लाख का भुगतान कर दिया जो कि पूरी तरह वित्तीय अनियमितता को दर्शाता है। सड़क निर्माण के समय भी अनियमितता वरती गई थी।

SV News

ग्राम सभा रिगवां और टिकरी कला में जो भी टाइल लगाई गई थी वो पूरी तरह से गल गयी है।जिसकी लिखित शिकायत आईजी आरयस के माध्यम से लोक निर्माण विभाग से की गई थी लेकिन आज तक कोई निरीक्षण नहीं किया गया जबकि सड़क निर्माण के समय भी पटरियों पर कोई काम नहीं हुआ था। बावजूद उसके भुगतान कर दिया गया।सवाल यह उठता है कि जब कोई कार्य नहीं हुआ तो सिर्फ पेंटिंग करके इतनी बड़ी राशि का भुगतान कैसे हो गया। मामला चाहे जो भी हो लेकिन इस तरह किसी कार्य को विना कुछ किए जनता के टैक्स का पैसा ऐसे ही भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ जाना कहीं न कहीं ईमानदार सरकार के छवि को धूमिल करने पर सवालिया निशान खड़ा करता है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad