मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव/विमल पाण्डेय)। मेजा के चौकी गांव मे तीन लोगों के खिलाफ लोक सम्पत्ति क्षति निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। बता दें कि वादी लेखपाल कमलाशंकर ने मेजा कोतवाली मे नामजद तहरीर देकर बताया कि थाना क्षेत्र के चौकी गांव के तीन लोग चकमार्ग को काटकर अपने खेत में मिला लिए। कई बार उन्हें चेताया गया लेकिन वह नही मानें। वहीं शुक्रवार को लेखपाल कमलाशंकर के द्वारा मेजा कोतवाली मे मुन्ना पुत्र शंभूनाथ, कमलेश पुत्र विजय, इंद्रदेव पुत्र अमरनाथ निवासीगण चौकी थाना मेजा के खिलाफ धारा 3/5 लोक सम्पत्ति क्षति निवारण अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत कराया गया है।