नैनी, प्रयागराज (केएन शुक्ला 'घंटी')। 16 दिसंबर 2023 से 20 दिसंबर 2023 तक आयोजित 46वें जूनियर बालिका हैंडबॉल प्रतियोगिता वाराणसी उत्तर प्रदेश में प्रतिभा करने के लिए जिला हैंडबॉल संघ प्रयागराज नैनी की दो खिलाड़ी अंशिका सिंह व चंदा पांडे का चयन उत्तर प्रदेश जूनियर बालिका हैंडबॉल टीम में हुआ है। अंशिका सिंह व चंदा पांडे इससे पूर्व कई राष्ट्रीय प्रतियोगिता में प्रतिभा कर चुकी है। उक्त विषय में सूचना उत्तर प्रदेश हैंडबॉल संघ के महासचिव आनंदेश्वर पांडे ने जिला हैंडबॉल संघ के सचिव कौशल कुमार दीक्षित को दिया। अंशिका सिंह व चंदा पांडे के चयन पर क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी श्रीमती विमला सिंह व उप क्रीडा अधिकारी देवी प्रसाद क्षेत्रीय खेल कार्यालय मदन मोहन मालवीय स्टेडियम प्रयागराज व प्रयागराज हैंडबॉल संघ के पदाधिकारी बी एन दीक्षित, योगराज मिश्रा, दिनेश कुमार मिश्रा, गोविंद कुमार निषाद व खिलाड़ी सचिन रावत, अनुपम सिंह, सोनम सिंह, सृष्टि अगरवाल, तेजस्विनी सिंह, नेहा पांडे, अतुल सिंह व मयंक दीक्षित ने बधाई दी।
जूनियर राष्ट्रीय हैंडबॉल बालिका प्रतियोगिता में अंशिका और चंदा का चयन
रविवार, दिसंबर 17, 2023
0
Tags