Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

विंध्याचल से बाइक से लौट रहे चचेरे भाइयों को बोलेरो ने रौंदा, एक की मौके पर मौत, दूसरा रेफर

SV News

मौके पर क्षतिग्रस्त बाइक व पलटी बोलेरो पुलिस के कब्जे में

मृतक माता पिता का इकलौता संतान व था प्रतियोगी छात्र

SV News

मांडा, प्रयागराज (शशिभूषण द्विवेदी)। बाइक से विंध्याचल से लौट रहे चचेरे भाइयों को अनियंत्रित बोलेरो ने टक्कर मारी, जिससे एक भाई की मौके पर ही मौत हो गयी और दूसरे को नाजुक दशा में मांडा सीएचसी से एसआरयन प्रयागराज भेजा गया। 
घटना मांडा थाना क्षेत्र के प्रयागराज मिर्जापुर राजमार्ग पर मांडा थाना क्षेत्र के भारतगंज पुलिस चौकी अंतर्गत कुखुड़ी गाँव के सामने शनिवार सायं लगभग चार बजे घटित हुई। थाना क्षेत्र के नरवर चौकठा गाँव निवासी अनुज कुमार तिवारी (28) अपने चचेरे भाई लकी तिवारी (17) के साथ होंडा बाइक से विंध्याचल से लौटकर अपने घर आ रहे थे। थाना क्षेत्र के कुखुड़ी गाँव में स्थित जीवन दीप अस्पताल के सामने प्रयागराज से मिर्जापुर की ओर जा रही एक अनियंत्रित बोलेरो ने बाइक को जोरदार टक्कर मारी। टक्कर से बाइक बोलेरो में घिसटती हुई सड़क के किनारे पेड़ से टकरा कर खेत में पलट गयी। मौजूद राहगीरों की सूचना पर पुलिस कर्मियों के साथ घटना स्थल पर पहुँचे इंस्पेक्टर मांडा वैभव सिंह बाइक सवार लकी की नाजुक दशा देखते हुए सीएचसी मांडा से एंबुलेंस 108 बुलाकर सीएचसी भेजा। सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद लकी को एसआरयन प्रयागराज भेजा गया। अनुज कुमार तिवारी की मौके पर ही मौत हो चुकी थी, जिनका शव पुलिस ने अपने कब्जे में लिया। अनुज अपने माता पिता के इकलौते संतान थे तथा अभी अविवाहित थे और प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे थे। पिता बबलू तिवारी की मौत पहले ही हो चुकी है, मां सुनीता तिवारी बदहवास रोते बिलखते मौके पर पहुंचीं। घटना में बाइक के परखच्चे उड़ गये हैं। क्षतिग्रस्त बाइक व बोलेरो पुलिस के कब्जे में है। बोलेरो करछना थाना क्षेत्र की है। बोलेरो सवारों का कोई पता नहीं लगा। घटना के बाद घटना स्थल पर लोगों और पुलिस की भारी भीड़ रही।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad