नैनी, प्रयागराज (केएन शुक्ला 'घंटी')। विगत 6 से 9 नवंबर तक जौनपुर के स्पोर्ट्स स्टेडियम में संपन्न हुए जूनियर राज्य स्तरीय बालिका हैंडबॉल प्रतियोगिता में प्रयागराज मंडल की टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए तीसरा स्थान हासिल किया संघ के सचिव कौशल कुमार दीक्षित ने बताया कि टीम की कप्तान चंदा पांडे के नेतृत्व में अंशिका सिंह ने बेहतरीन गोलकीपिंग का प्रदर्शन करते हुए टीम को कई मैच में विजई बनाया। टीम की खिलाड़ी विधि राव, अंजलि धुरिया, वैष्णवी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम को तीसरा स्थान पर काबिज किया। लीग मैच में प्रयागराज मंडल ने देवीपाटन आजमगढ़ बस्ती व लखनऊ को विशाल गोलों के अंतर से पराजित किया। उत्तर प्रदेश खेल निदेशालय एवं उत्तर प्रदेश हैंडबॉल संघ के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित राज्य स्तरीय बालिका हैंडबॉल प्रतियोगिता में तीसरा स्थान हासिल कर प्रयागराज का नाम रोशन किया। प्रतियोगिता में प्रतिभागी महिला खिलाड़ियों को संघ के सचिव कौशल कुमार दीक्षित द्वारा किट एवं खेल उपकरण देकर सम्मानित किया गया। सचिव द्वारा बताया गया कि संघ द्वारा इसी प्रकार बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले समस्त खिलाड़ियों को हमेशा सम्मानित व प्रोत्साहित करता रहेगा। उक्त अवसर पर संघ के पदाधिकारी व खिलाड़ी राम बहादुर सिंह, अतुल सिंह, मयंक दीक्षित, राजकुमार सिंह, उपस्थित रहे। टीम के सर्वोच्च प्रदर्शन पर क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी श्रीमती विमल सिंह व उपक्रीड़ा अधिकारी देवी प्रसाद, क्षेत्रीय खेल कार्यालय मदन मोहन मालवीय स्पोर्ट्स स्टेडियम प्रयागराज द्वारा टीम के खिलाड़ी एवं पदाधिकारी को हार्दिक बधाई दी।
राज्य स्तरीय जूनियर बालिका हैंडबॉल प्रतियोगिता में प्रयागराज को तीसरा स्थान
रविवार, दिसंबर 17, 2023
0
Tags