प्रयागराज (राजेश सिंह)। जिले की सड़कों पर तेजी से फर्राटा भर रहे वाहनों पर आरटीओ की ओर से नकेल कसने की तैयारी की जा रही है। खास फोकस नाबालिग ड्राइविंग पर किया जाएगा। एआरटीओ प्रवर्तन अलका शुक्ला ने बताया कि इस पर रोकथाम के लिए कई स्कूलों के प्रबंधन के साथ बैठक भी की गई है। उनसे प्रार्थना सभा में सभी छात्र-छात्राओं की वैध लाइसेंस के साथ ही ड्राइविंग करने की सीख देने का अनुरोध किया गया है। इसके साथ ही आरटीओ की ओर से चार टीमें गठित की गई है। जो नियमित कार्यवाही करेंगी।