प्रयागराज (राजेश सिंह)। गंगानगर के उतरांव थाना क्षेत्र के भदवा गांव में डायरिया से पांच लोगों की मौत हो गई। चार लोगों की मौत एक दिन पहले हुई थी, जबकि एक युवक की मौत मंगलवार को हो गई। इससे गांव में हड़कंप मचा हुआ है। स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव में पहुंच गई है। डायरिया से पीड़ित बड़ी संख्या में लोगों का उपचार चल रहा है।
विकासखंड सैदाबाद के उतरांव थाना क्षेत्र के भदवा गांव में हफ्ता भर के अंतराल में जहां उल्टी दस्त डायरिया से जहां चार मौतें हो गई थी, वहीं दर्जन भर से ऊपर लोग डायरिया के चपेट में फंसे हुए थे। मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव कराया।
क्लोरीन की गोली बांटी गई। ओआरएस का पाउडर दिया गया। इन सब के बावजूद मंगलवार को दोपहर के समय भदवा गांव निवासी वीरेंद्र मुसहर (35) पुत्र जोखनलाल की उलटी दस्त से हालत बिगड़ गई। घर के परिजन ट्राली पर लादकर सीएससी सैदाबाद इलाज के लिए ले जा रहे थे जैसे ही वह अस्पताल के गेट के पास पहुंचा वैसे ही उसकी मौत हो गई।
मौत से हड़कंप मच गया। मौत से पत्नी महारानी सहित उसके घर के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। उसके दो बेटे एक बेटी हैं। उतरांव पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया।