नई दिल्ली। अपने पहले मैच में विपरीत अंदाज में जीत दर्ज करने वाली रायल चौलेंजर्स बेंगलुरु और दिल्ली कैपिटल्स महिला प्रीमियर लीग में सोमवार को जब आमने-सामने होंगे तो उनका लक्ष्य अपना विजय अभियान जारी रखना होगा। मौजूदा चौंपियन आरसीबी ने टूर्नामेंट के उद्घाटन मैच में गुजरात जायंट्स को छह विकेट से हराया जबकि दिल्ली कैपिटल्स ने मुंबई इंडियंस के विरुद्ध अंतिम गेंद पर जीत दर्ज की। अच्छी शुरुआत से दोनों टीम का मनोबल बढ़ा होगा लेकिन आरसीबी की टीम विशेषकर बल्लेबाजी और गेंदबाजी में अधिक संतुलित नजर आ रही है और इसलिए वह इस मैच में जीत की प्रबल दावेदार के रूप में शुरुआत करेगी।आरसीबी की बल्लेबाजी इकाई की मजबूती का पता इससे चलता है कि उसने 200 से अधिक रन के लक्ष्य को बड़ी आसानी से हासिल किया।
कसी गेंदबाजी करनी होगी
स्मृति मंधाना की अगुआई वाली टीम अपना यह प्रदर्शन जारी रखने की कोशिश करेगी। आरसीबी को राघवी बिष्ट और कनिका आहूजा जैसी युवा खिलाड़ियों के कारण मजबूती मिली है जो मंधाना, एलिसे पेरी, रिचा घोष और डैनी व्याट के साथ सहजता से घुल-मिल गई हैं। राघवी और कनिका ने पहले मैच में जीत में अहम भूमिका निभाई थी। आरसीबी के गेंदबाजों को हालांकि कसी हुई गेंदबाजी करनी होगी। गेंदबाजी ने उसे पेरी की कमी महसूस हो रही है। ऑस्ट्रेलिया की यह स्टार आलराउंडर चोटिल होने के कारण टूर्नामेंट के शुरुआती चरण में गेंदबाजी नहीं कर पाएंगी।
दिल्ली की बल्लेबाजी बेहद मजबूत
दिल्ली की बल्लेबाजी बेहद मजबूत है और आरसीबी के गेंदबाजों को उन पर लगाम लगाने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा। दिल्ली की बल्लेबाजी इकाई में कप्तान मेग लैनिंग, एनाबेल सदरलैंड, शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, एलिस कैप्सी और सारा ब्राइस जैसी धुरंधर बल्लेबाज हैं जो किसी भी तरह के आक्रमण की धज्जियां उड़ा सकती हैं। तेज गेंदबाज शिखा पांडे की अगुवाई वाली दिल्ली की गेंदबाजी इकाई ने पिछले मैच में मुंबई इंडियंस को 164 रन पर रोककर अच्छा प्रदर्शन किया था जिसे वह जारी रखने की कोशिश करेंगे।
लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल
दिल्ली कैपिटल्स विमंस और रॉयल चौलेंजर्स बेंगलुरु विमंस के बीच मैच कब खेला जाएगा? दिल्ली कैपिटल्स विमंस और रॉयल चौलेंजर्स बेंगलुरु विमंस के बीच मैच 17 फरवरी, सोमवार को खेला जाएगा। दिल्ली कैपिटल्स विमंस और रॉयल चौलेंजर्स बेंगलुरु विमंस के बीच मैच कहां खेला जाएगा? दिल्ली कैपिटल्स विमंस और रॉयल चौलेंजर्स बेंगलुरु विमंस के बीच मैच वड़ोदरा के कोटाम्बी स्टेडियम में खेला जाएगा। दिल्ली कैपिटल्स विमंस और रॉयल चौलेंजर्स बेंगलुरु विमंस के बीच मैच कितने बजे शुरू होगा? गुजरात जायंट्स विमंस और यूपी वारियर्स विमंस के बीच मैच भारतीय समयानुसार शाम 7रू30 बजे शुरू होगा। वहीं टॉस 7 बजे होगा। दिल्ली कैपिटल्स विमंस और रॉयल चौलेंजर्स बेंगलुरु विमंस के बीच मैच टीवी और मोबाइल पर कैसे देखें? दिल्ली कैपिटल्स विमंस और रॉयल चौलेंजर्स बेंगलुरु विमंस के बीच मैच स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं। मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग जियो हॉटस्टार एप पर उपलब्ध रहेगी।