Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

शमी का लेंथ पर जोर, पांड्या-श्रेयस ने लगाए लंबे-लंबे हिट; दुबई पहुंचते ही प्रैक्टिस में जुटी भारतीय टीम

sv news

नई दिल्ली। चौंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए शनिवार को दुबई पहुंची भारतीय टीम ने बिना कोई समय गंवाए रविवार से ही अभ्यास शुरू कर दिया। यहां के आईसीसी अकादमी प्रैक्टिस ग्राउंड पर भारतीय टीम के सभी खिलाड़ियों ने नेट्स पर पसीना बहाया। बल्लेबाजी के अभ्यास के दौरान हार्दिक पांड्या का एक शॉट पंत के घुटने पर लगा। हालांकि यह चोट गंभीर नहीं थी और पंत थोड़ी देर बाद ही पैड पहनकर नेट्स पर बल्लेबाजी करने उतरे।

बांग्‍लादेश से होगी टक्‍कर

भारत अपने सभी मैच दुबई में खेलेगा और उसका पहला मुकाबला 20 फरवरी को बांग्लादेश से होगा। इसके बाद 23 फरवरी को टीम चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से भिड़ेगी। भारत का अंतिम लीग मैच दो मार्च को न्यूजीलैंड से होगा। खिलाड़ियों के लिए नई संचालन प्रक्रिया (एसओपी) सख्ती से लागू होने के बाद वैकल्पिक अभ्यास का सवाल ही नहीं था। कप्तान रोहित शर्मा से लेकर युवा हर्षित राणा से लेकर सभी अभ्यास के लिए मैदान पर उपस्थित रहे।सभी की नजरें तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी पर थीं, जो काफी लंबे समय तक गेंदबाजी कोच मोर्नी मोर्कल के साथ बात करते दिखे।

शमी ने शार्ट रनअप के साथ कुछ गेंद कीं

हाल ही में इंग्लैंड के विरुद्ध सीरीज से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करने वाले शमी ने शार्ट रनअप के साथ कुछ गेंदें फेंककर परिस्थितियों का अंदाजा लगाने की कोशिश की। शमी अपनी लेंथ को सही करने की कोशिश कर रहे थे और गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल के साथ नेट में बल्लेबाज के छोर की ओर चले गए। दूर से ऐसा लग रहा था कि वह बल्लेबाज के छोर पर पॉपिंग क्रीज पर खड़े होकर आदर्श लाइन लेंथ पर चर्चा कर रहे थे।

शमी को क्रीज के बाहर एक निश्चित लंबाई की ओर इशारा करते हुए देखा गया, जिसे अच्छी लंबाई (4 मीटर से 6 मीटर) क्षेत्र कहा जा सकता है। उन्होंने यह संकेत देने के लिए इशारा किया कि वह गेंद को उस विशेष लेंथ से हटाने की कोशिश कर रहे थे जबकि मोर्कल उनकी बात ध्यान से सुन रहे थे। जब बल्लेबाज नेट्स पर उतरे तो शमी ने पूरी गति से गेंदबाजी की और कई मौकों पर उन्होंने बल्लेबाजों को चकमा दिया।

पांड्या, श्रेयस ने लगाए लंबे हिट

हार्दिक पांड्या और श्रेयस अय्यर ने कुलदीप यादव समेत स्पिनरों के सामने अभ्यास किया और लंबे-लंबे शॉट लगाए। इसी दौरान पांड्या का एक शाट वहीं खड़े पंत के घुटने पर लगा और वह दर्द से करहा उठे। इसके बाद फिजियो कमलेश जैन वहां दौड़े। पांड्या ने भी अभ्यास रोककर पंत के पास आकर हालचाल पूछा, लेकिन पंत की चोट गंभीर नहीं थी और वह थोड़ी देर बाद बल्लेबाजी का अभ्यास करने उतरे।

विराट कोहली ने हमेशा की तरह ही एकाग्र होकर बल्लेबाजी करने का प्रयास किया, जबकि पिछले सप्ताह इंग्लैंड के विरुद्ध कटक में शतक लगाने वाले रोहित शर्मा नेट्स में अच्छे टच में दिखे। वहीं हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती ने क्षेत्ररक्षण कोच टी दिलीप के साथ फील्डिंग का अभ्यास किया।इस दौरान टीम का माहौल काफी सकारात्मक था। क्रिकेट के साथ ही खिलाड़ियों ने टेनिस और फुटबॉल भी खेला।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad