प्रयागराज (राजेश सिंह)। गंगानगर के थाना हण्डिया पुलिस टीम द्वारा अवैध अफीम की खेती करने वाला एक अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से अवैध अफीम पोस्ता के पौधे व फल ढोड़ (कुल वजन-186 किलो 470 ग्राम ) बरामद किया गया।
मंगलवार को थाना हण्डिया क्षेत्रान्तर्गत ग्राम ढोकरी कछार में हौसला प्रसाद पटेल पुत्र स्व0 रामअभिसाल पटेल निवासी ग्राम ढोकरी उपरहार थाना हण्डिया कमिश्नरेट प्रयागराज व नीरज पटेल पुत्र हौसला प्रसाद पटेल निवासी ग्राम ढोकरी उपरहार थाना हण्डिया कमिश्नरेट प्रयागराज द्वारा कृषि भूमि पर अन्य फसलों के साथ अफीम पोस्ता की खेती करने की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक हण्डिया द्वारा तत्परता से मौके पर पहुंच कर सहायक पुलिस आयुक्त हण्डिया, तहसीलदार फूलपुर व राजस्व टीम को सूचना दी गयी। सहायक पुलिस आयुक्त हण्डिया, तहसीलदार फूलपुर व राजस्व टीम द्वारा थाना हण्डिया पुलिस टीम के साथ संयुक्त रुप से कार्यवाही करते हुये अवैध अफीम ढोड़ की खेती में पानी लगा रहे एवं रखवाली कर रहे अभियुक्त नीरज पटेल पुत्र हौसला प्रसाद पटेल निवासी ग्राम ढोकरी उपरहार थाना हण्डिया कमिश्नरेट प्रयागराज को मौके से खड़ी फसल के 1736 पौधे व 2193 फल (अनुमानित कीमत लगभग 1.5 करोड़) के साथ गिरफ्तार किया गया । उक्त बरामदगी/गिराफ्तारी के आधार पर थाना हण्डिया पर मुकदमा पंजीकृत कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। उल्लेखनीय है कि उपरोक्त अभियुक्त द्वारा कृषि हेतु खेत किराये पर लेकर खेत में अन्य फसलों के साथ अवैध रुप से अफीम की फसल तैयार की जाती थी।