प्रयागराज (राजेश सिंह)। थाना शंकरगढ़ पुलिस व एसओजी यमुनानगर की संयुक्त टीम द्वारा 14 किलो 150 ग्राम अवैध गांजा तथा घटना में प्रयुक्त एक अदद मोटरसाइकिल के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार किया गया।
मंगलवार को प्रभारी निरीक्षक ओमप्रकाश, दरोगा अनुराग, दरोगा नवीन कुमार सिंह (प्रभारी एसओजी), दरोगा प्रमोद यादव(प्रभारी सर्विलांस) द्वारा शंकरगढ़ पुलिस व एसओजी यमुनानगर जोन की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर मंगलवार को सिंचाई विभाग की जीर्ण-सीर्ण भवन से ठीक पहले ग्राम नारी बारी थाना क्षेत्र शंकरगढ़ से अभियुक्त इलसाद पुत्र अन्सार अहमद निवासी मोती नगर थाना कोरांव जनपद प्रयागराज को गिरफ्तार कर कब्जे से 14 किलो 150 ग्राम अवैध गांजा व घटना में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल (बुलेट) बरामद किया गया।
पूछताछ का विवरण
अभियुक्त इलसाद पुत्र अन्सार अहमद निवासी मोती नगर थाना कोरांव जनपद प्रयागराज उपरोक्त ने पूछताछ पर बताया कि मै मध्य प्रदेश से दो पहिया वाहन पर बोरे में गांजा रखकर लेकर चित्रकूट जा रहा था तभी पकड लिया गया।