प्रयागराज (राजेश सिंह)। यमुनानगर के दांदूपुर में बुधवार की रात एक प्लाईवुड गोदाम में अचानक आग लग गई। आग की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और आग बुझाने का प्रयास किया। फायर ब्रिगेड की चार दमकल गाड़ियां तत्काल मौके पर पहुंचीं। आग बुझाने का काम शुरू किया।
दादूपुर के समीप कर्म केयर सेंटर के पास पेट्रोल टंकी के ठीक पीछे एक प्लाईवुड का गोदाम बनाया गया है।द्ध यह गोदाम करेली के रहने वाले मोहम्मद कासिब का है। कासिब ने नैनी मामा भांजा के रहने वाले अनुज कुमार मिश्रा के प्लाट पर करीब तीन साल पहले गोदाम बनाया है। यह गोदाम 50/50 का बना हुआ है। आगजनी में करीब 20 लाख का नुकसान अब तक बताया जा रहा है। नैनी फायर स्टेशन प्रभारी महंथू चौधरी ने बताया कि अभी तक 4 दमकल गाड़ियों पहुंची है। आग पर काबू पाया जा रहा है। जेसीबी को बुलाकर खुदाई करानी पड़ेगी।