मिर्जापुर (राजेश सिंह)। जिले के लालगंज थाना क्षेत्र के रीवा-वाराणसी मार्ग पर बुधवार की देर रात ट्रक-डंफर में भीषण टक्कर के बाद दोनों वाहनों में आग लग गई। देखते ही देखते दोनों वाहन जलने लगे। सूचना पर इलाकाई पुलिस व फायरबिग्रेड की टीम को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस व फायरबिग्रेड की टीम ने कड़ी मशक्कत कर वाहनों में लगी आग पर काबू पाया। तब तक डंफर चालक केबिन में फंसकर जिंदा जल गया। पुलिस द्वारा दोनों वाहनों के मालिकों को सूचना दी गई है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बुधवार की देर रात्रि करीब-22.45 बजे थाना लालगंज क्षेत्रांतर्गत रीवा-वाराणसी हाईवे धसड़ा मोड़ के पास एक ट्रक व डम्पर में टक्कर हो गयी, जिससे दोनों वाहन में आग लग गयी। सूचना पर पुलिस के उच्चाधिकारी, थाना लालगंज पुलिस व फायर ब्रिगेड द्वारा मौके पर पहुंचकर दोनों वाहन में लगे आग पर काबू पाया गया। घटना स्थल के निरीक्षण के दौरान पाया गया कि डम्पर के चालक बब्बन बिंद पुत्र श्याम बिहारी बिंद उम्र करीब 45 वर्ष निवासी ग़ैपुरा थाना विंध्याचल मीरजापुर की सम्भवः जलने से मृत्यु हो गयी है तथा डम्पर के चैम्बर में शव के अवशेष पड़े मिले है। ट्रक में गेंहु लदा हुआ था, जो गलत साइट से आ रहा था इसी कारण टक्कर हुई। दोनों वाहनों के मालिकों को घटना का सम्बन्ध में जानकारी देते हुए मौके पर बुलाया गया है। थाना लालगंज पुलिस द्वारा मृतक के शव तथा वाहनों को कब्जे में लेकर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।