प्रयागराज (राजेश सिंह)। गंगानगर में फाफामऊ थाना क्षेत्रके पंडिला स्थित पेट्रोल पंप पर फ्री में तेल भरवाने पहुंचे दो व्यक्तियों ने कर्मचारियों से मारपीट की। सोमवार रात करीब 11:30 बजे दो व्यक्ति पंडिला स्थित पेट्रोल पंप पर पहुंचे और तेल भरने को कहा, जब कर्मचारी मना करते हुए बोला कि तेल खत्म हो गया है। टैंकर से टैंक में तेल डालने का काम हो रहा है तेल नहीं मिल पाएगा। पंप पर पेट्रोल सुबह छह से रात नौ बजे तक ही मिलता है। आपको पेट्रोल देने में असमर्थ हूं।
इतना कहते ही दोनों व्यक्ति उग्र होकर पेट्रोप पंप पर उत्पात मचाने लगे। कर्मचारियों को भद्दी भद्दी गाली देते हुए जान से मारने की धमकी दी। पंप पर रखी कुर्सी पर बैठ गए जब कर्मचारी ने हाथ जोड़कर जाने के लिए बोला तो कर्मचारी को पीटा। कर्मचारी को मार खाता देख दूसरे कर्मचारी ने 112 डायल कर पुलिस को बुलवाया। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों व्यक्तिओं को समझाने का प्रयास किया तो दोनो पुलिकर्मियों के साथ भी अभद्रता करने लगे।
मारपीट की सूचना पर पहुंचे प्रधान से भी मारपीट कर धक्का-मुक्की की गई। पुलिसकर्मियों ने हंगामा कर रहे दोनों व्यक्तियों को थाने ले गई। जहां पूछताछ पुलिस ने उन्हें छोड़ दिया। दूसरे दिन दिन में करीब दो बजे दोनों फिर पेट्रोल पंप पर पहुंचे और कर्मचारियों से अभद्रता की। उनके साथ कई और युवक भी थे जो मारपीट पर अमादा थे। आरोपियों ने दस हजार रुपया हफ्ता रंगदारी न देने पर पेट्रोल पंर पर आग लगाने की धमकी दी। लोगों की भीड़ जुटते देख युवक गाड़ी के भीतर से असलहा दिखाते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए चले गए। इसकी जानकारी पुलिस को दी गई।