प्रयागराज (राजेश सिंह). प्रयागराज मे स्कूलों का हाल देखने स्कूटी से बीएसए निकले. स्कूलों में बच्चे दिखाई दिए लेकिन शिक्षक गायब पाए गए. परिषदीय विद्यालयों में इन दिनों स्कूल चलो अभियान चलाया जा रहा है। नए सत्र की कक्षाएं भी शुरू हो चुकी हैं। स्कूलों का हाल जानने के लिए बुधवार को बीएसए स्कूटी पर सवार होकर निकले। उन्होंने कई स्कूलों का औचक निरीक्षण किया, जहां शिक्षक नदारद मिले। बीएसए ने स्वयं प्रार्थना कराई और कहा है कि स्कूलों से नदारद रहे शिक्षकों के खिलाफ वेतन कटौती समेत कई तरह की कार्रवाई की जाएगी। बीएसए 7:40 बजे रहिमापुर प्राथमिक विद्यालय पहुंचे तो वहां एक भी शिक्षक नहीं मिला। बीएसए ने बच्चों को कतार में खड़ाकरारक प्रार्थना कराई। उसके बाद क्लास भी ली। यहां की प्रधानाध्यापिका मधु विश्वकर्मा, सहायक अध्यापक सुमन शर्मा, जया देवी, सुनीता गुप्ता को नोटिस देकर जवाब मांगा गया है।
इसके बाद वह केशवापुर प्राथमिक विद्यालय पहुंचे। वहां भी शिक्षक अनुपस्थित मिले। करीब 8:30 बजे तक कोई शिक्षक नहीं आया। स्कूल में 76 विद्यार्थी पंजीकृत थे लेकिन मात्र दस बच्चे उपस्थति रहे। बाद में जो शिक्षक पहुंचे तो उन्होंने बताया कि हाउसहोल्ड सर्वे करते हुए आ रही थीं जब कि दो शिक्षकों ने कटाई मड़ाई में व्यस्तता की बात कही। बीएसए ने मलावा खुर्द में भी स्कूल का निरीक्षण किया गया। बच्चों को कक्षाओं में पढ़ाने की बजाय अध्यापक हाउसहोल्ड सर्वे की डाटा फीडिंग में व्यस्त मिले। अध्यापकों से स्पष्टीकरण मांगा गया है। अंदावा स्थित स्कूल के निरीक्षण में समय सारिणी का प्रयोग होते नहीं पाया गया। इस संबंध में बीएसए प्रवीण कुमार तिवारी ने बताया कि सुबह अपनी स्कूटी से औचक निरीक्षण पर निकले थे। जिन स्कूलों के शिक्षक अनुपस्थित मिले हैं उनके खिलाफ कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। सभी से स्पष्टीकरण मांगा जा रहा है। संतोषजनक जवाब न मिलने पर शिक्षकों को निलंबित करने के साथ एडवर्ट एंट्री भी दी जाएगी। वेतन रोकने व सर्विस ब्रेक की भी कार्रवाई संभव है। बीएसए ने बताया कि जनपद के सभी एबीएसए को निर्देशित किया गया है कि वह अपने क्षेत्र के किसी न किसी विद्यालय की प्रार्थनासभा में जरूर शामिल होंगे। वहां कुछ देर रुककर पठन पाठन की भी व्यवस्था देखेंगे। इसी तरह सभी एआरपी को भी अपने क्षेत्र के किसी विद्यालय में मौजूद रहना होगा।