प्रयागराज (राजेश सिंह)। गुरुवार को मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार द्वारा विकास भवन में समस्त खंड विकास अधिकारियों की बैठक आहूत की गई है। बैठक में जिला विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक जिला ग्राम विकास अभिकरण, उपायुक्त, मनरेगा आदि अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी महोदय द्वारा मनरेगा, पीएम/सीएम आवास योजना, कायाकल्प, गौशाला एवं पंचायत भवन व सामुदायिक शौचालय की समीक्षा करते हुए खंड विकास अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी निर्माणाधीन कार्यों को गुणवत्तापरक समय के अंदर पूर्ण किया जाय। यह भी निर्देशित किया गया कि जिन विकास खण्डो द्वारा निर्धारित कार्यों को तो उनका उत्तरदायित्व निर्धारित करते हुए कार्रवाई प्रस्तावित कर दी जाएगी।