Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile Shambhavi Mobile

प्रयागराज शहर के दो प्रतिष्ठित अस्पतालों में आयकर विभाग ने मारा छापा, मचा हड़कंप

SV News

प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्रयागराज शहर के प्रतिष्ठित अस्पताल फिनिक्स और सृजन हॉस्पिटल में आयकर ने छापा मार दिया। इससे मरीजों और तीमारदारों समेत अस्पताल के चिकित्सकों में अफरातफरी मची रही। मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था। शहर के मशहूर गैस्ट्रोलॉजिस्ट डॉक्टर आलोक मिश्रा, विभव मालवीय, जेपी राय समेत अन्य डॉक्टरों के घर पर सुबह आयकर विभाग के अफसरों ने छापा मार दिया।

 
SV News

सभी डायरेक्टरों को फिनिक्स हॉस्पिटल में बुलाया गया। उधर, आयकर विभाग की अन्य टीमों ने उनके घरों पर छापा मार कर सर्च अभियान चलाया। इसके अलावा सिविल लाइंस के एल्गिन रोड स्थित सृजन अस्पताल में भी टीमें पहुंची। बालसन चौराहे के निकट कर्नलगंज इंटर कॉलेज के पीछे फोनिक्स अस्पताल में भी घंटों छानबीन की गई। करवाई शाम तक जारी रही। करोड़ों रुपये की आयकर चोरी मामला सामने आ रहा है।

Post a Comment

1 Comments
  1. जहां भी आयकर का छापा डाले वह काम करने वाले वर्कर का जब से काम कर रहा हो तब से अधिकतम जोड़कर तनख्वाहब दिलवा दिए जाय क्योंकि पूरी तनख्वाह कोई भी संतान नहीं दे रहा सब बचा बचा कर मोटे हो रहें है

    ReplyDelete
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Fashion