मांडा, प्रयागराज (शशिभूषण द्विवेदी)। प्राथमिक विद्यालय बम्हनी हेठार के सहायक अध्यापक मोहम्मद सेराज अहमद के आकस्मिक निधन पर मांडा बीआरसी में शोकसभा कर तमाम अध्यापकों ने दुख व्यक्त किया।
प्राथमिक विद्यालय बम्हनी हेठार के सहायक अध्यापक मोहम्मद सेराज अहमद का गत दिनों ह्रदय गति रुकने से आकस्मिक निधन हो गया। उनके निधन पर मांडा बीआरसी में सोमवार को शोकसभा कर शिक्षकों ने गहरा दुख व्यक्त किया। शोकसभा में मनोज सिंह पटेल, निसार अहमद, केशव प्रसाद तिवारी, अरुण तिवारी, रमाकांत यादव,विकास मिश्रा, रामाधीन, आशुतोष तिवारी, सुखलाल आदि तमाम अध्यापक शामिल रहे ।