प्रयागराज (राजेश सिंह)। घूरपुर इलाके के उभारी गांव में एक व्यक्ति को उसकी पत्नी और बेटी ने मिलकर सोते समय गला दबाकर मार दिया। पता चला है कि उसे अपनी बेटी की हरकतों पर शक था जिसके लिए वह टोकता था। इसी वजह से उस पर जानलेवा हमला किया गया। हालांकि आऱोपित मां-बेटी यह भी कह रही हैं कि उन्होंने कत्ल नहीं किया है। पुलिस मां और दो बेटियों को गिरफ्त में लेकर शव पोस्टमार्टम को भेजा है। घूरपुर निवासी ग्यासउद्दीन (55) राजगीर यानी घर बनाने के मिस्त्री का काम करता था। सोमवार को भी वह काम पर गया था। वह दोपहर में घर आया और भोजन के बाद लेट गया। बताया जाता है कि तभी पत्नी और दो बेटियों ने उसके गले पर वार कर दिया जिससे उसकी मौत हो गई। कुछ देर बाद ग्यासउद्दीन की मृत्यु का पता चला तो कोहराम मच गया। मृतक के परिवार के अन्य लोग आकर पत्नी और बेटियों पर मार डालने का आरोप लगाने लगे। भाई बदरुद्दीन ने बताया कि ग्यासउद्दीन की एक बेटी की गतिविधियां सही नहीं थी। टोकने पर ग्यासउद्दीन की पत्नी-बेटियों के साथ अक्सर कहासुनी होती रहती थी। इसी वजह से गयासउद्दीन और पत्नी-बेटियों के बीच टकराव की स्थिति बनी रहती थी। उस बेटी का मां और बहन भी समर्थन करती थीं। आरोप है कि इसी तकरार की वजह से कत्ल की इस घटना को अंजाम दिया है। इस बीच यह भी कहा जा रहा है कि ग्यासउद्दीन को दिल की बीमारी थी और मौत की वजह हार्ट अटैक हो सकती है। घूरपुर थाने की पुलिस ने मौके पर निरीक्षण के बाद शव को सील किया और मां सहित दोनों बेटियों को गिरफ्त में ले लिया। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार किया जा रहा है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।