रुर्बन मिशन बड़ोखर में मानक विहीन कार्यो का अम्बार
बड़ोखर, प्रयागराज (रोहित पाण्डेय)। जिला अंतर्गत श्यामा प्रसाद मुखर्जी रुर्बन मिशन योजना के अंतर्गत बड़ोखर न्याय पंचायत को चयनित जरूर शासन द्वारा किया गया लेकिन विकास कार्यो के नाम पर करोड़ो के बजट में अफसरों द्वारा जम कर लूट घसोट की गयी|बड़ोखर के इटरिहान गॉव में सड़को के किनारे सोलर स्ट्रीट लाइट लगाई गयी लेकिन 4 माह बीतने के बाद ही खराब हो गयी|शिकायतकर्ता विराट पाण्डेय द्वारा बताया गया की मुख्य विकास अधिकारी से लेकर मुख्यमन्त्री पोर्टल पर पुरे मामले की शिकायत भी दर्ज करायी गयी लेकिन मामले में फर्जी रिपोर्ट लगाकर निस्तारण तो कर दिया गया लेकिन समस्या का समाधान नही हो सका ग्रामीणों के आरोप के अनुसार बड़ोखर चौकी के बगल बन रहा क्रीड़ा स्थल भी मानकविहीन कार्यो की बलि वेदी चढ़ कर स्थगित पड़ा है जिसमे अफसरों द्वारा ठेकेदार से मिलीभगत करके लाखो के बजट में जम कर बन्दरबाट किया गया है फ़िलहाल ग्रामीणों ने उच्चाधिकारियों से गुहार लगाते हुए सम्बंधित विकास कार्यो की जाँच कराते हुए दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की है|