शंकरगढ़, प्रयागराज (मंगला प्रसाद तिवारी)। शंकरगढ़ क्षेत्र के ग्राम जनवा बिहरिया के टकटई में मेंन रोड पर, मौर्या ढाबा के पास ही जमीन है जो मोहम्मद खालिद, सोहराब अली, हुसैन अली, वाहिद अली एवम् मोहर अली एवम् हामिद अली की संयुक्त रुप से जमीन है। वाहिद अली पुत्र साहिद अली ने आरोप लगाय है कि बिना हकबंदी के, अन्य खाता धारक मुहम्मद खालिद एवम् हुसैन अली ने धर्मेंद्र कुमार सिंह हड़िया प्रयागराज के नाम इकरारनामा कर दिया था। जिसमें हिस्सेदार वाहिद अली ने विरोध जताते हुए बताया कि शामिल खाते की ज़मीन का बिना खाते धारकों की अनुमति लिए इकरारनाम कैसे हो गया।वाहिद अली ने बताया कि इस विषय पर उप जिलाधिकारी बारा को जानकारी दी, उन्होंने थानाध्यक्ष शंकरगढ़ एवम् आर आई को आख्या देने के लिए कहा। लेकिन ज़मीन पर निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। वाहिद अली का कहना है कि मुहम्मद खालिद एवम् हुसैन अली ने हकबंदी के लिए पहले से ही न्यायालय में दरखास दे रक्खा है, जब तक फैसला नहीं होता निर्माण कार्य गैर कानूनी है।
थानाध्यक्ष शंकरगढ़ मनोज कुमार सिंह न ने बताया कि अभी हमे स्टे आर्डर नहीं मिला है, इसलिए हम निर्माण कार्य को नहीं रोक सकते।