Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

माफिया अतीक के ढहाए गए मकान में मिला चाकू व खून के निशान, भारी संख्या में पुलिस मौजूद

SV News

प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्रयागराज में माफिया अतीक अहमद के मलबे में तब्दील मकान में खून के निशान व चाकू मिलने से हड़कंप मच गया। भारी संख्या पुलिस फोर्स मौके मौजूद है। माफिया अतीक अहमद के करबला स्थित ढहाए गए कार्यालय में खून के निशान व चाकू मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। मौके पर खुल्दाबाद पुलिस मौजूद है। कार्यालय में रखे महिला के दुपट्टे और कुर्ती में खून लगा मिला है। साथ ही दफ्तर में सीढ़ियों से लेकर छत तक खून के निशान मौजूद हैं।
पुलिस को तलाशी में खून लगा हुआ चाकू, असलहा और नकदी मिली है। अब प्रयागराज पुलिस जांच में जुटी है कि ईद के दौरान यहां पर क्या हुआ है।


खून के धब्बे निचले तल से लेकर दूसरी मंजिल के कमरों किचन और सीढ़ियों पर हैं। किचन में रखा सामान फैला हुआ है और हीटर सहित दूसरे तमाम वस्तुएं टूटे पड़े मिले। एक कमरे में सोफे पर महिला के कपड़े में भी खून के धब्बे हैं। खुल्दाबाद थाना प्रभारी अनुराग शर्मा पुलिस टीम के साथ छानबीन कर रहे हैं। अभी कुछ घटनाक्रम स्पष्ट नहीं हो सका है। ना तो कोई घायल मिला है और ना ही किसी का शव। मामला रहस्यमय बना हुआ है। फॉरेंसिक टीम को जांच के लिए मौके पर बुलाया गया है।


अतीक-अशरफ को उमेश पाल हत्याकांड मामले में पुलिस ने रिमांड पर लिया था। हत्या वाले दिन दोनों पुलिस के साथ निशानदेही के लिए गए थे। वापसी में उनका मेडिकल काल्विन अस्पताल में हुआ था। वहां से निकलने के बाद मीडिया कर्मियों के वेश में आए अरुण मौर्य, लवलेश तिवारी और सनी ने मौका पाते ही अतीक-अशरफ को गोलियों से भून दिया था।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad