![]() |
महिला अधिवक्ता ललिता जौहरी फाइल फोटो - SV News |
प्रयागराज (राजेश सिंह)। यमुनानगर के औद्योगिक क्षेत्र के रामपुर तिराहे के समीप मे अनियंत्रित ट्रक की चपेट मे आने से स्कूटी सवार महिला अधिवक्ता गंभीर रूप से घायल हो गई। सुचना पर पंहुची इलाकाई पुलिस ने महिला अधिवक्ता को तत्काल अस्पताल भिजवाया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार औद्योगिक क्षेत्र थाना क्षेत्र के मुंगारी ढेरा गांव निवासी ललिता जौहरी (29) की शादी कुछ समय पहले कोरांव के रहने वाले भरत के साथ हुई थी। ललिता पेशे से वकील थी और करछना तहसील में वकालत करती थीं। रविवार को वह स्कूटी से करछना की तरफ जा रही थी। वह जैसे ही औद्योगिक क्षेत्र थाना क्षेत्र के रामपुर तिराहे के पास पहुंची ही थी कि तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में ललिता गंभीर रूप से घायल हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उन्हें इलाज के लिए पहले स्थानीय अस्पताल ले गई। वहाँ सुधार न होने पर एसआरएन अस्पताल रेफर कर दिया गया। एसआरएन में इलाज के दौरान अधिवक्ता ललिता जौहरी की मौत हो गई।