प्रयागराज (राजेश सिंह)। सपा के मेयर प्रत्याशी अजय कुमार श्रीवास्तव ने आज जिला कचेहरी में भ्रमण कर अधिवक्ताओं से समर्थन की अपील की। सपा प्रत्याशी के साथ जिला बार के पूर्व उपाध्यक्ष एवं सपा महानगर अध्यक्ष सैयद इफ़्तेख़ार हुसैन, संदीप यादव, जिलाध्यक्ष गंगापार अनिल यादव, रविन्द्र यादव एडवोकेट, मनीष श्रीवास्तव एडवोकेट, कल्पना श्रीवास्तव एडवोकेट, पियूष श्रीवास्तव एडवोकेट, बृजेश यादव एडवोकेट, सचिन श्रीवास्तव,कमला यादव,नाटे चौधरी सहित बड़ी संख्या में अधिवक्ताओं ने पूरे कचेहरी परिसर में भ्रमण कर समाजवादी पार्टी के मेयर एवं पार्षद प्रत्याशियों के समर्थन की अपील की।
सपा प्रत्याशी अजय कुमार श्रीवास्तव सुबह के पी कालेज में उमेश खरे द्वारा आयोजित बैठक में शहर के विकास के लिए तमाम वादों को गिनाते हुए समर्थन की अपील किया। गंगापार क्षेत्र के कनिहार में पार्षद प्रत्याशी पूरन पासी,सोंनौती में कन्हाई लाल भारतीय,अंदावा में रामसिंह पासी,छतनाग में राम जियावान बल्लू के चुनाव कार्यालयों का फीता काटकर उद्घाटन करने के बाद शाम को सैनिक कालोनी प्रीतमनगर आदि क्षेत्रों में भ्रमण कर जन समर्थन की अपील की।