मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। मेजारोड में मंदिर में चोरी का प्रयास किया गया है, लेकिन चोरी करने में चोर असफल रहे। जबकि 15 अक्टूबर से मंदिर में शतचंडी महायज्ञ एवं श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन होने जा रहा है। उसके पहले चोरी के प्रयास से लोगों में चर्चा का विषय बन गया।
बता दें कि मंगलवार की रात अज्ञात चोरों ने मेजारोड स्थित पावर हाउस सब्जी मंडी के पास स्थित शिव मंदिर में चोरों ने मंदिर की जाली तोड़कर चोरी का प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली। देखा जाए तो उक्त शिव मंदिर में शारदीय नवरात्रि के पावन अवसर पर 15 अक्टूबर से शतचंडी महायज्ञ एवं श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन होने जा रहा है। उसके पहले चोरों द्वारा चोरी का प्रयास किया गया जो चर्चा का विषय बना हुआ है। लोगों का कहना है कि चोरों को पुलिस का तनिक भी खौफ नहीं है।
15 अक्टूबर से शुरू होगा शतचंडी महायज्ञ एवं श्रीमद्भागवत कथा
बता दें कि मेजारोड बाजार के मिर्जापुर रोड पर पावर हाउस सब्जी मंडी के समीप स्थित भगवान शिव मंदिर में 15 अक्टूबर को भव्य शोभायात्रा व 16 अक्टूबर से 22 अक्टूबर तक समय 2 बजे से श्रीमद्भागवत कथा होगी। कथा समापन के बाद 23 अक्टूबर को प्रसाद वितरित किया जाएगा। उक्त कथा के प्रसिद्ध कथावाचक पंडित आलोक त्रिपाठी जी महाराज होंगे।