घटना के 17 दिन बाद एफआईआर दर्ज
प्रयागराज (राजेश सिंह)। मेरी वानामेकर गर्ल्स इंटर कॉलेज की शिक्षिका पर 11वीं की छात्रा पलक जायसवाल को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। कैंट के नेवादा की रहने वाली छात्रा पलक जायसवाल ने आठ सितंबर को शिक्षिका से फोन पर बात करने के बाद फंदे से लटककर जान दे दी थी। मौत के 17 दिन बाद पुलिस ने शिक्षिका के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया।
आरोप है कि शिक्षिका के डांस का वीडियो छात्रा ने व्हाट्सएप स्टेटस पर लगाया था। इसकी जानकारी होने पर शिक्षिका ने फोन कर छात्रा को जमकर फटकार लगाई थी और तत्काल वीडियो को हटाने के लिए कहा था। आरोप है कि इससे आहत होकर छात्रा ने आत्महत्या कर ली थी। एफआईआर की जानकारी होने पर शिक्षिका के परिजन थाने पर पहुंच गए हैं। वह कई दिनों से मुकदमा दर्ज कराने के लिए चक्कर लगा रहे थे। इसकी शिकायत परिजनों ने मुख्यमंत्री से भी की थी।
मामला
कैंट के नेवादा में रहने वाली 11वीं की छात्रा पलक जायसवाल (16) ने फांसी लगाकर जान दे दी। परिजनों का कहना है कि उसने कॉलेज की शिक्षिका का डांस करते हुए वीडियो व्हाट्सएप स्टेटस पर लगाया था। जिसे लेकर क्लास टीचर ने घटना से कुछ देर पहले ही उससे बात की थी। छात्रा का पिता लवकुश जायसवाल प्राइवेट जबकि मां घरेलू काम करती है। वह नेवादा में अपने छोटे भाई व माता-पिता के साथ रहती थी। वह मेरीवाना मेकर स्कूल में 11वीं कक्षा की छात्रा थी। शुक्रवार को माता-पिता काम पर चले गए। पांचवीं में पढ़ने वाला छोटा भाई सिद्धार्थ भी स्कूल चला गया। दोपहर में एक बजे के करीब छोटा भाई आया तो पलक फंदे पर लटकी हुई थी।
उसने शोर मचाया तो आसपास के लोग आ गए और फिर उसे उतारकर एसआरएन अस्पताल ले जाया गया। हालांकि तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।मां ने बताया कि पांच सितंबर को शिक्षक दिवस पर स्कूल में एक शिक्षिका ने डांस किया था। बेटी ने इसका वीडियो बनाकर व्हाट्सएप स्टेटस पर लगाया था।
बृहस्पतिवार सुबह क्लास टीचर का फाेन आया और उन्होंने इस पर आपत्ति जताते हुए वीडियो स्टेटस से हटाने को कहा। उसने बताया तो बेटी ने क्लास टीचर को फोन किया। इसके बाद क्या हुआ, पता नहीं। बाद में उसके फांसी लगाने की बात सामने आई। कैंट इंस्पेक्टर रुकुमपाल सिंह का कहना है कि फिलहाल कोई तहरीर नहीं मिली है। पोस्टमार्टम शनिवार को कराया जाएगा।