Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

उपराष्ट्रपति ने सिर पर शिवलिंग रखकर संगम में लगाई डुबकी

sv news


कुम्भनगर (राजेश शुक्ला)। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ महाकुंभ में हैं। यहां उन्होंने सिर पर शिवलिंग रखकर संगम में डुबकी लगाई। योगी भी उनके साथ संगम घाट तक गए। योगी और उपराष्ट्रपति ने पक्षियों को दाना खिलाया। लेटे हनुमान मंदिर में पूजा की। अक्षयवट के दर्शन किए।

sv news

आज महाकुंभ में 77 देशों के 118 डेलिगेट्स आए हैं। उन्होंने संगम में स्नान किया। उधर, मेले क्षेत्र को नो व्हीकल जोन घोषित कर दिया गया है। इस सख्ती के बाद किसी के भी वाहन अंदर जाने पर रोक है। अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रविंद्र पुरी इससे नाराज हैं। उन्होंने अधिकारियों से कहा- सुबह 7 बजे एक महिला महामंडलेश्वर की गाड़ी रोक दी गई। तुम्हारे कुछ लोग मेला खराब करना चाहते हैं। साधु संतों की सुरक्षा को कुछ हुआ तो कौन जवाबदेह होगा। भगदड़ की जो जांच कमेटी बनी है, वो मुझसे भी पूछे। मुझसे भी पूछा जाए, मैं जवाब दूंगा। महाकुंभ में हुई भगदड़ के चौथे दिन सीएम योगी वहां पहुंचे, जहां भगदड़ हुई थी। कुंभ मेला अधिकारी विजय किरण आनंद से घटना की वजह पूछी। करीब 10 मिनट तक योगी वहां रुके। अफसरों से सवाल किए।

sv news

इसके बाद सीएम सतुआ बाबा के पट्‌टाभिषेक कार्यक्रम में पहुंचे। योगी ने संतों की सभा में कहा- कुछ लोग लगातार गुमराह कर सनातन धर्म के प्रति षड्यंत्र करने से बाज नहीं आ रहे हैं। लेकिन सनातन धर्म का कोई बाल बांका नहीं कर सकता। महाकुंभ में मौनी अमावस्या (28 जनवरी) की देर रात करीब 1रू30 बजे संगम नोज इलाके में भगदड़ हुई थी। सरकार के मुताबिक, हादसे में 30 की मौत हुई। 60 लोग घायल हैं। इससे पहले, सीएम ने प्रयागराज आ रही सड़कों का हवाई सर्वे किया। उन पर भीड़ की स्थिति समझी। अफसरों को और बेहतर इंतजाम करने के निर्देश दिए। महाकुंभ का शनिवार को 20वां दिन है। दोपहर 4 बजे तक 1.80 करोड़ श्रद्धालुओं ने स्नान किया। 13 जनवरी से अब तक 33.26 करोड़ से ज्यादा लोग संगम में डुबकी लगा चुके हैं।

sv news

महाकुंभ भगदड़ में बिहार के 11 लोगों की मौत,  नीतीश ने किया 2-2 लाख की सहायता का ऐलान

महाकुंभ में हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना में बिहार के गोपालगंज जिले के 04, औरंगाबाद जिले के 02, पटना जिले के 01, मुजफ्फरपुर जिले के 1, सुपौल जिले के 1, बांका जिले के 1, प॰ चंपारण जिले के 1, कुल 11 श्रद्धालुओं का असामयिक निधन अत्यंत दुःखद। इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना में बिहार के रहने वाले मृतकों के आश्रितों को 2 लाख अनुदान और घायल श्रद्धालुओं को 50 हजार मुख्यमंत्री राहत कोष से देने का निर्देश दिया है। शोक संतप्त परिजनों के प्रति गहरी संवेदना है। घायल श्रद्धालुओं के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना है। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और उनकी पत्नी सुदेश धनखड़ ने लेटे हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना की। योगी पास में हाथ जोड़े खड़े रहे। संगम में स्नान करने के बाद उप राष्ट्रपति जयदीप धनखड़, सीएम योगी और 77 देशों के 118 डेलीगेट्स अब अक्षयवट की तरफ बढ़ रहे हैं।

sv news

मार्क्स डीटॉन्स बोले- यहां आकर बहुत अच्छा लगा

77 देशों के राजनयिकों सहित 118 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल आज प्रयागराज में महाकुंभ पहुंचा। लातविया के राजनीतिक और आर्थिक मामलों के प्रथम सचिव मार्क्स डीटॉन्स ने कहा- जब मैं भारत के बारे में सोचता हूं, तो मैं इसे एक ऐसी जगह के रूप में सोचता हूं, जहां मानवता पहली बार प्रकाश में आई। आज यहां आकर बहुत अच्छा लगा।

किला घाट की तरफ बनाई गई भूल भुलैया वीरान पड़ी

महाकुंभ के किला घाट की तरफ बनाई गई भूल भुलैया वीरान पड़ी है। आमतौर पर महाकुंभ जैसे बड़े आयोजन के दौरान शासन प्रशासन भूल भुलैया का प्रयोग कर भीड़ को नियंत्रित करने का प्रयास करते हैं। खास बात यह है कि इस बार महाकुंभ क्षेत्र में भूल भुलैया सेक्टर-2 में न बनाकर, किला घाट की तरफ बनाई गई। जो संगम नोज की तरफ जाने वाले आम रास्ते की तरफ नहीं आता। इस भूल भुलैया को टटप्च् घाट के करीब और अक्षयवट मंदिर की तरफ खोला गया।

अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष बोले- भगदड़ की जांच कमेटी मुझसे पूछे, मैं जवाब दूंगा

अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रविंद्र पुरी ने पुलिस-प्रशासनिक अधिकारी से कहादृसुबह 7 बजे एक महिला महामंडलेश्वर की गाड़ी रोक दी गई। तुम्हारे कुछ लोग मेला खराब करना चाहते हैं। साधु संतो की सुरक्षा को कुछ हुआ तो कौन जवाबदेह होगा। भगदड़ की जो जांच कमेटी बनी है, वो मुझसे भी पूछे। मुझसे भी पूछा जाए, मैं जवाब दूंगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad