मेजा,प्रयागराज (हरिश्चंद्र त्रिपाठी)। पत्रकार वेलफेयर ट्रस्ट के तत्वावधान में मेजारोड के लखनपुर स्थित मां विंध्यवासिनी गेस्ट हाउस में रविवार को होली मिलन व सम्मान समारोह आयोजित किया गया।जिसके मुख्य अतिथि पूर्व ब्लाक प्रमुख मेजा प्रेम शंकर शुक्ल उर्फ मुन्नन शुक्ला और विशिष्ट अतिथि ट्रस्ट के अध्यक्ष व सुरजवार्ता के मुख्य संपादक राजेश शुक्ला रहे।कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन और माल्यार्पण के साथ हुआ।मुख्य अतिथि श्री शुक्ला ने पत्रकार वेलफेयर ट्रस्ट के अध्यक्ष राजेश शुक्ला की सराहना करते हुए कहा कि होली आपसी भाईचारे और सौहार्द का पर्व है।उन्होंने आयोजक अधिवक्ता शकील अहमद के विचारों को बताया कि यही भारतीय संस्कृति की धरोहर है,जो आज के कार्यक्रम में देखें को मिला।सभी पत्रकारों को अपनी लेखनी से क्षेत्र की समस्याओं को प्रमुखता से उजागर करने की बात कही। कार्यक्रम में कवियों और गायक कलाकारों ने अपनी सुंदर प्रस्तुति से समा को बांधे रखा। जिसमें राम नाथ त्रिपाठी,बालेंद्र गौतम,संजय शर्मा,आशीष यादव,चिरकुट इलाहाबादी,अजय प्रेमी,कमलेश कमल,विपिन बिहारी,अली इलियास,रविशंकर विद्यार्थी,आलोक सिंह,शशि सुमन,बबलू सिंह,अनिल परवाना ने अपनी कविता और गीतों से उपस्थित जन समूह को गुदगुदाने का काम किया।कार्यक्रम के संयोजक अधिवक्ता राजीव गहरावर ने सफल संचालन किया।
इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार शशिकांत तिवारी, हरिश्चंद्र त्रिपाठी, सुशील पाण्डेय, प्रेमानंद मिश्र, राजेश गौड़, विमल पाण्डेय, श्रीकांत यादव, उमेश सोनी, कैलाश विश्वकर्मा, दीपक शुक्ला, नवीन सिंह, व्यापार मंडल अध्यक्ष मेजारोड पप्पू उपाध्याय, जिला अधिवक्ता संघ अवधेश मिश्रा सहित कई पत्रकारों व समाजसेवियों को मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित किया गया। अंत में कार्यक्रम के आयोजक वरिष्ठ अधिवक्ता शकील अहमद ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।