नैनी, प्रयागराज (आदर्श शुक्ला)। पुलिस ने कच्ची शराब बरामद कर लहन नष्ट किया। बता दें कि यमुनापार नैनी क्षेत्र पुलिस अधीक्षक यमुनापार सौरभ दीक्षित के निर्देशन में थाना नैनी अरैल क्षेत्र में क्षेत्राधिकारी करछना राजेश कुमार यादव नैनी थाना प्रभारी कुशल पाल सिंह नैनी, एसएसआई अजय कुमार सिंह एवं समस्त चौकी इंचार्ज द्वारा होली के त्योहार पर अवैध शराब के विरुद्ध चलाये गये अभियान के तहत क्षेत्र मे भारी मात्रा में 80 ली0 कच्ची शराब बरामद किया और शराब बनाने कि भट्ठी को ध्वस्त किया गया और मौके पर बरामद दो कुन्तल लहन नष्ट किया गया।