Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

योगी के गढ़ में क्या पिछला प्रदर्शन दोहरा पाएगी भाजपा, जानिए क्या कहते हैं पिछले आंकड़े

SV News

लखनऊ (राजेश सिंह)। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के छठे चरण का प्रचार खत्म हो गया है। अब 3 मार्च को मतदाता उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। छठे चरण में 10 जिलों की 57 सीटों पर मतदान होगा अब 3 मार्च को मतदाता अपने उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। छठे चरण में 10 जिलों की 57 सीटों पर मतदान होगा। इस चरण में सीएम योगी की सीट और गोरखपुर जिले में भी मतदान होना है। इसके अलावा बीजेपी से सपा में आए स्वामी प्रसाद मौर्य की सीट फाजिलनगर में भी वोटिंग होनी है। बीजेपी के सामने चुनौती इस बात की है कि वह पिछले चुनवम 46 सीटें जीतने में कामयाब रही थी लिहाजा बीजेपी को अपेक्षा है कि योगी के सीएम बनने के बाद इस बार पहले से ज्यादा सीटें आएंगी। इन दोनों सीटों पर सबकी निगाहें होंगी। चुनाव प्रचार ठप होने से अब इन जिलों की सीमाएं सील होंगी और सतर्कता भी बढ़ाई जाएगी. यूपी में अब छठे और सातवें चरण का मतदान ही बचा है. इसके बाद यूपी विधानसभा चुनाव के नतीजे 10 मार्च को घोषित किए जाएंगे। राज्य की 403 विधानसभा सीटों पर सात चरणों में प्रस्तावित विधानसभा चुनाव में अब तक पांच चरणों में 292 सीटों पर मतदान हो चुका है और अंतिम दो चरणों में 3 मार्च और 7 मार्च को 111 सीटों पर मतदान होना बाकी है। छठे चरण में 10 जिलों की 57 सीटों पर कुल 676 उम्मीदवार किस्मत आजमा रहे हैं। जिन जिलों में मतदान होगा उनमें मुख्य रूप से बलिया, गोरखपुर, संत कबीरनगर, बस्ती, महाराजगंज, अंबेडकर नगर, बलरामपुर, देवरिया, कुशीनगर, सिद्धार्थनगर शामिल हैं। पिछली बार यानी 2017 में इन 57 सीटों में से 46 सीटें बीजेपी ने और दो उसके सहयोगी अपना दल और सुभाष ने जीती थीं। तब सुभाषपा और भाजपा का गठबंधन हुआ था। विधानसभा चुनाव के छठे चरण के लिए सभी की निगाहें गोरखपुर पर हैं क्योंकि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की किस्मत 3 मार्च को ईवीएम से सील हो जाएगी। विधानसभा चुनाव के छठे चरण का मतदान 57 विधानसभा सीटों पर होगा। 10 जिलों में। पिछले विधानसभा चुनाव में इस बेल्ट की सीटों पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का दबदबा था क्योंकि उसने 57 में से 46 सीटें जीती थीं, जबकि उसके सहयोगी अपना दल ने एक सीट जीती थी। इस बार सुभासपा और समाजवादी पार्टी (सपा) का गठबंधन है। छठे चरण में अनुसूचित जाति के लिए 11 सीटें आरक्षित हैं। इस चरण में कुल 2,14,62,816 (दो करोड़ चौदह लाख बासठ हजार आठ सौ सोलह) मतदाता हैं। इसमें 1,14,63,113 पुरुष, 99,98,383 महिला और 1320 थर्ड जेंडर वोटर शामिल हैं। इस बार समाजवादी पार्टी पूर्वांचल में पिछड़े वर्गों के प्रभावशाली नेता ओम प्रकाश राजभर के नेतृत्व में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (एसबीएसपी) जैसे छोटे क्षेत्रीय सहयोगियों की मदद से चुनौती बढ़ा रही है। आदित्यनाथ सरकार में पूर्व मंत्री रहे स्वामी प्रसाद मौर्य कुशीनगर के फाजिलनगर से सपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं। कटेहारी, टांडा, अलापुर (एससी), जलालपुर, अकबरपुर, तुलसीपुर, गैंसरी, उतरौला, बलरामपुर (एससी), शोहरतगढ़, कपिलवस्तु (एससी), बंसी, इटवा, डोमरियागंज, हरैया, कप्तानगंज, रुधौली, बस्ती सदर, महादेवा (एससी) , मेंहदावल, खलीलाबाद, धनघाटा (एससी), फेरेंडा, नौतनवा, सिसवा, महाराजगंज (एससी), पनियारा, कैंपियारगंज, पिपराइच, गोरखपुर शहरी, गोरखपुर ग्रामीण, सहजनवा, खजानी (एससी), चौरी-चौरा, बांसगांव (एससी), चिल्लुपर , खड्डा, पडरौना, तमकुही राज, फाजिलनगर, कुशीनगर, हाटा, रामकोला (एससी), रुद्रपुर, पाथरदेव, रामपुर कारखाना, भाटपर रानी, ​​सलेमपुर (एससी), बरहज, बेलथरा रोड, रसरा, सिकंदरपुर, फेफना, बलिया नगर, बांसडीह और बैरिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad