प्रयागराज (राजेश सिंह)। गोहरी क्षेत्र में प्रयागराज विकास प्राधिकरण से ले आउट पास कराए बिना अवैध प्लाटिंग करने वालों के खिलाफ बुधवार को ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई। फाफामऊ गोहरी की ओर अलग-अलग स्थानों पर 45 बीघा में की गई अवैध प्लाटिंग को बुलडोजर से ढहाया गया। ध्वस्तीकरण की कार्रवाई संयुक्त सचिव अजय कुमार के नेतृत्व की गई।
अकबर, नासिर, साजिद की ओर से गोहरी रोड पर 15 बीघा में अवैध प्लाटिंग की गई थी। इसी रोड पर अजय शर्मा द्वारा 30 बीघा में अवैध प्लाटिंग करके बिक्री की जा रही थी। तीन बुलडोजर से दोपहर बाद ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई। कई भूखंडों की बिक्री भी की जा चुकी है। ध्वस्तीकरण के दौरान कई लोगों ने विरोध करने का प्रयास किया लेकिन पुलिस बल मौजूद होने के चलते कोई विवाद नहीं हुआ।