प्रयागराज (राजेश सिंह)। जनपद में एक युवक को सरेआम गोली मार दी गई। गंगापार के मऊआइमा इलाके में बाइक सवार हमलावरों ने 21 साल के फकरे आलम को गोली मारी और निकल भागे। पेट में गोली लगने से गंभीर युवक को एसआरएन अस्पताल में भर्ती किया गया है।
हमलावर बाइक से प्रतापगढ़ की तफर निकल भागे। पुलिस प्रयागराज-प्रतापगढ़ मार्ग पर चेकिंग कर रही है। मामला जमीन के विवाद से जुड़ा है। पंद्रह दिन पहले जख्मी युवक फकरे आलम ने अपने करीबियों के साथ हमलावरों के घर में घुसकर मारपीट और फायरिंग की थी।
प्रतापगढ़ के देल्हूपुर का रहने वाला फकरे आलम दोपहर में बाइक से प्रतापगढ़ से मऊआइमा आ रहा था। नई बाजार थाना मऊआइमा के पास पीछे से आए दो बाइक सवारों ने उसे रोक लिया और पेट में गोली मारकर निकल भागे। फकरे आलम लहूलुहान होकर सड़क पर गिरा तो भीड़ लग गई।
पुलिस ने पहुंच जख्मी युवक को अस्पताल पहुंचाया। अब उसे एसआरएन अस्पताल रेफर कर दिया गया है। जख्मी फकरे आलम ने हमलावरों के तौर पर दो नाम लिए हैं। एक सगीर और दूसरे दिलशाद पर आरोप लगाया है।
जमीन को लेकर है पड़ोसियों में विवाद
असल में फकरे आलम का विवाद पड़ोसी सगीर अहमद से चल रह है। जमीन के मामले को लेकर दोनों परिवारों में रंजिश है। बताते हैं कि पंद्रह दिन पहले जमकर मारपीट हुई थी। इसके बाद फकरे आलम अपने करीबियों के साथ सगीर के घर पहुंच गया था। तब मारपीट के बाद कई राउंड फायरिंग की गई थी। इसी के बाद फकरे आलम पर हमला करने की बात सामने आई है।