मांडाखास, प्रयागराज (शशिभूषण द्विवेदी)। होली पर साथियों संग गंगास्नान करने गया युवक गंगा में डूब गया था । 24 घंटे बाद गोताखोरों ने गंगा से युवक का शव निकाला ।
शुक्रवार को थाना क्षेत्र के मानपुर गाँव निवासी अजय कुमार पटेल (25) होली के दिन साथियों संग गंगास्नान के दौरान गंगा में डूब गये थे । गोताखोरों ने शुक्रवार को भी काफी देर तक प्रयास किया, लेकिन अजय को खोज नहीं पाये थे । शनिवार प्रातः गोताखोर फिर गंगा में अजय को खोजने के लिए गये । लगभग दस बजे अजय का शव गोताखोरों ने गंगा से निकाला। अजय का शव देखते ही उनके परिजनों, मित्रों और नात रिश्तेदारों में कोहराम छा उठा।