मिर्जापुर (राजेश सिंह)। एडीजी-112 अशोक कुमार सिंह के दिशा निर्देशन मे चार दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम के प्रथम दिन मंगलवार को उक्त अभियान की शुरुआत मीरजापुर के विंध्याचल धाम से हुई। जहां पर नुक्कड़ नाटक, एलईडी वैन व जनसभा कर नागरिकों को जागरूक किया गया। उन्हें बताया गया कि केवल झगड़े व मारपीट में ही नही बल्कि किसी भी आपात स्थिति जैसे आग लगने, प्राकृतिक आपदा, मेडिकल इमरजेंसी में भी आप 112 नम्बर डायल कर मदद प्राप्त कर सकते है ।
यूपी-112 की योजनाओं के विषय में महिलाओं को जागरूक करने हेतु जागरूकता किट जिसमें स्टीकर, पम्पलेट, एटीएम कवर, बुक सहित अन्य जागरूकता संबंधित सामाग्री प्रदान की गई। विंध्याचल धाम के बाद जिगना थाना अंतर्गत हरगढ बजार, नैयेपुर, भरूहना चौराहा के पास जागरूकता अभियान चलाया गया। जागरूकता कार्यक्रम के दौरान दूसरों की मदद के लिए 112 नम्बर पर कॉल करने वाले जागरूक सूचनाकर्ताओं को सम्मानित भी किया गया । यह जागरूकता कार्यक्रम मोहिनी पाठक अपर पुलिस अधीक्षक यूपी-112 के निर्देशन में चलाया गया।
इस दौरान अजय कुमार सिंह पुलिस उपमहानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक , संजय कुमार वर्मा अपर पुलिस अधीक्षक नगर, पुलिस उपाधीक्षक नगर/सदर , प्रभारी निरीक्षक 112 सहित अन्य अधिकारीगण तथा यूपी-112 मुख्यालय लखनऊ से आयीं टीम के प्रभारी अनिल कुमार चौधरी मौजूद रहे ।