मेजा,प्रयागराज।(हरिश्चंद्र त्रिपाठी/राहुल मिश्रा)
राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन नमामि गंगे तथा ग्रामीण जलापूर्ति विभाग की ओर से जल जीवन मिशन, हर घर जल योजना के तहत गुरुवार को विकासखंड मेजा कार्यालय परिसर में स्वच्छता जागरुक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। साथ ही रैली भी निकाली गई। रैली को एडीओ पंचायत रमाकांत पांडे, एडीओ समाज कल्याण कमलेश मिश्रा ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। कार्यक्रम में नुक्कड़ नाटक, सोशल मैचिंग, जल जांच स्वास्थ्य कल्याण समिति की बैठक आदि के माध्यम से जागरूक किया गया। इस दौरान अधिकारियों ने कहा कि ग्रामीण अंचल में पीने योग्य पानी की जलापूर्ति के लिए हर घर जल योजना का संचालन किया जा रहा है। इसके तहत हर ग्रामीण को स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति की जा रही है। और साथ में यह भी कहा कि जाने अनजाने में पानी के स्रोतों में अनेक प्रकार के जीवाणु रहते हैं जो स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होते हैं।उसमे सावधानियां बरतनी की जरूरत है।कार्यक्रम में प्रमुख रूप से अतुल पांडेय,लाल अंबारिश मणि शर्मा,सुभाष सक्सेना,संजय मिश्रा,हिमांशु,अनुज पांडेय, रूकसार,नीलम तिवारी सहित समस्त ब्लाक कर्मी व भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।