प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्रयागराज में सड़क दुघर्टना में एक असिस्टेंट प्रोफेसर की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार फाफामऊ में सोमवार सुबह बस की टक्कर से स्कूटी सवार असिस्टेंट प्रोफेसर की मौत हो गई। वह नोएडा में स्थित किसी महाविद्यालय में तैनात थे और प्रयागराज अपने घर आए थे। किसी काम से वह शहर में निकले थे कि बेकाबू बस की चपेट में आ गए। घटना की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। शांतिपुरम फाफामऊ के रहने वाले असिस्टेंट प्रोफेसर राजीव तिवारी नोएडा में स्थित किसी महाविद्यालय में बतौर असिस्टेंट प्रोफेसर तैनात थे। उनकी पत्नी भी फाफामऊ में स्थित श्यामा प्रसाद मुखर्जी राजकीय महाविद्यालय में असिस्टेंट प्रोफेसर हैं। कुछ दिन पहले वह घर आए थे। सोमवार को वह किसी काम से स्कूटी से फाफामऊ आए थे कि बेकाबू बस की चपेट में आ गए। उनकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गई। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। बता दें कि राजीव तिवारी की पत्नी भी फाफामऊ स्थित डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी महाविद्यालय के हिंदी विभाग में बतौर असिस्टेंट प्रोफेसर तैनात हैं।