मांडा, प्रयागराज (शशिभूषण द्विवेदी)। बुधवार रात लगभग आठ बजे से मांडा क्षेत्र में दो घंटे तक जमकर बरसात हुई । भारतगंज कस्बे के एक शिव मंदिर पर आकाशीय बिजली गिरने से मंदिर का गुंबद व दीवारें क्षतिग्रस्त हो गयीं।
बुधवार देर रात तक हुई जमकर बरसात के दौरान भारतगंज कस्बे के वार्ड पांच में स्थित एक शिव मंदिर पर आकाशीय बिजली गिरी, जिससे मंदिर का गुंबद और दीवारें टूटकर क्षतिग्रस्त हो गयीं, लेकिन कोई हताहत नहीं हुआ । तेज बरसात से किसानों में काफी खुशी व्याप्त है तथा उमस भरी गर्मी से भी लोगों को राहत मिली । मांडा रोड, भारतगंज, हाटा, नेवढ़िया, सुरवांदलापुर आदि उप केन्द्रों से संबंधित 190 गांवों की बिजली भी जगह जगह तार टूटने से बाधित हो गयी ।