करछना, प्रयागराज (दीपक शुक्ला)। करछना के लटकहा गांव के एक बुजुर्ग घर से रिश्तेदारी गए थे कि वहां वह शौच के लिए निकले थे कि अचानक लापता हो गए। लेकिन एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी बुजुर्ग का कोई सुराग नहीं है। जिससे परिजन परेशान हैं। परिजनों ने करछना थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है।
बता दें कि करछना थाना क्षेत्र के लटकहा गांव निवासी झल्लर राम निषाद (70) 15 अगस्त को घर से बघेडा रिश्तेदारी गए थे। वहां वह शौच के लिए निकले लेकिन देर तक वापस नहीं लौटे तो परिजनों और रिश्तेदारों ने संभावित स्थानों पर काफी खोजबीन की लेकिन कहीं पता नही चला। लापता बुजुर्ग झल्लर के बेटे सुशील कुमार निषाद ने करछना थाने में तहरीर देकर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बुजुर्ग के बरामदगी की गुहार लगाई है।