मेजा,प्रयागराज।(हरिश्चंद्र त्रिपाठी)
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मेजा से संबंधित आशा कार्यकर्त्रियों ने आशा राधा सिंह के नेतृत्व में प्रदर्शन कर उ०प्र० सरकार एवं केन्द्र सरकार के नाम उपजिलाधिकारी मेजा विनोद कुमार पाण्डेय को 10 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा। जिसमें सभी आशा कार्यकर्तियों को राज्य कर्मचारी का दर्जा दिया जाय एवं एक फिक्स मानदेय, सम्मान जनक मानदेय कम से कम 15000 किया जाय। सभी आशा कार्यकर्तियों व उनके परिवार का मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना से जोड़कर 5 लाख तक का स्वास्थ्य, इलाज के लिये उनकागोल्डन कार्ड बनाया जाय ।सभी आशाओं का पी एम एस बी वाई एवं पी एम जे जे वाई तथा अटल पेंशन योजना और योगी कामधेनु मानदेय योजना से जोड़कर, पेंशन का लाभ दिया जाय जिसकी समस्त किस्त सरकार द्वारा भुगतान किया जाय।आशा कार्यकर्तियों के बच्चों की निःशुल्क उच्च शिक्षा की व्यवस्था
की जाय ।आशा कार्यकर्तियों के परिवारों को एक आवास एवं एक शौचालय का लाभ दिया जाय। सभी आशाओं को सरकार द्वारा माह में मुफ्त राशन की व्यवस्था कराया जाय।आशा कार्यकर्तियों की बेटियों के शादी के लिये कम से कम 3 लाख रू० का अनुदान सरकार द्वारा दिया जाय । सभी आशाओं को कार्य की गुणवत्ता बुद्धिहेतु एक एन्ड्राइड मोबाइल दिया जाय ।
सभी आशाओं व संगिनी को फील्ड कार्य हेतु सी एच सी आने जाने हेतु चार्जिंग स्कूटी दी जाय और आशा कार्यकर्तियों की बीमारी या आकस्मिक मृत्यु पर उनके बच्चों या परिवार जनों को कम से कम 10 लाख रु० आर्थिक सहायता धनराशि दिया जाय। उक्त सभी मांगों को लेकर आशा कार्यकर्त्रियों ने तहसील मुख्यालय पहुंच कर उपजिलाधिकारी मेजा विनोद कुमार पाण्डेय को मांग पत्र सौंपकर केंद्र एवं प्रदेश सरकार तक पहुंचाने की मांग की। एस डीएम ने आशा बहुओं की मांग को शासन तक पहुंचाने का आश्वासन दिया।इस मौके पर प्रमुख रूप से सुनीता पाल,धर्मशीला,रंजनी पाल,रीता देवी निषाद,कंचन देवी, अनीता देवीं,रेखा देवी, माधुरी मिश्रा,लालती,मीना,शिवदुलारी,रंजना शुक्ला,उर्मिला,ममता मिश्रा,एकता सरोज,श्रेया पटेल और श्रेया भीवास्तव आदि मौजूद रहीं।