मांडा, प्रयागराज (शशिभूषण द्विवेदी)। मांडारोड रेलवे स्टेशन मार्ग गड्ढायुक्त एवं बरसाती पानी से भरा होने के कारण यात्रियों तथा गंगाघाटों पर अंतिम संस्कार के लिए जाने वालों के लिए परेशानी का कारण बना हुआ है ।
प्रयागराज मिर्जापुर राजमार्ग के नहवाई बाजार से मांडारोड रेलवे स्टेशन की दूरी दो किमी तथा डेंगुरपुर व महेवाकला गंगा घाट की दूरी तीन किमी है । इस मार्ग पर अनगिनत गड्ढे और गड्ढों में भरा बरसाती पानी लोगों के परेशानी का कारण बना हुआ है । इसी मार्ग पर रेलवे के नये मार्ग पर रेलवे पुल संख्या 95 बना हुआ है । इस पुल के नीचे बरसाती पानी भरा हुआ है । इसी मार्ग से तमाम लोग दिन भर ट्रेन पकड़ने और डेंगुरपुर व महेवाकला गंगाघाट पर अंतिम संस्कार हेतु भी शव के साथ जाते हैं। विधायक निधि से इस मार्ग का निर्माण होने के बाद भी पूरी सड़क बेहद खस्ताहाल है । तमाम लोगों ने इस खस्ताहाल सड़क के मरम्मत की विभागीय अधिकारियों से मांग की है ।