Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

न्याय पंचायत स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में विजयी विद्यालय

SV News

मांडा, प्रयागराज (शशिभूषण द्विवेदी)। प्राथमिक विद्यालयों के 50 मीटर दौड़ में लव कुश यादव प्राथमिक विद्यालय बेदौली प्रथम व सूर्य प्रकाश गिरधरपुर द्वितीय । 100 मीटर दौड़ में अशोक कुमार बेदौली प्रथम व अरुण कुमार राम धन का पूरा द्वितीय, 250 मीटर दौड़ में अल्तमस भारतगंज प्रथम व अंकित गुप्ता गिरधरपुर द्वितीय रहे । प्राथमिक विद्यालय बालिका दौड़ 50 मीटर में भरारी द्वितीय की अनन्या प्रथम व उल्टा की सरस्वती द्वितीय, 150 मीटर दौड़ में काजल उल्दा प्रथम व प्राची राम धन का पूरा द्वितीय, 250 मीटर दौड़ में प्राची राम धन का पूरा प्रथम व जया भरारी द्वितीय द्वितीय रही । उच्च प्राथमिक विद्यालय 50 मीटर दौड़ बालक वर्ग में रितिक मांडा प्रथम व अभिषेक उल्दा द्वितीय, 150 मीटर दौड़ में रितिक मांडा प्रथम व प्रियांशु उल्दा द्वितीय, 250 मीटर दौड़ में रितिक मांडा प्रथम व प्रियांशु उल्दा द्वितीय रहे । उच्च प्राथमिक बालिका वर्ग दौड़ 150 मीटर में अनन्या मांडा प्रथम व अनीता भारतगंज द्वितीय, 250 मीटर दौड़ में साधना गिरधरपुर प्रथम व अनीता भारतगंज द्वितीय रहे । 
कबड्डी प्राथमिक में प्राथमिक विद्यालय बेदौली प्रथम व उल्दा द्वितीय रहे । कबड्डी बालिका वर्ग प्राथमिक गिरधरपुर प्रथम, हंड़िया द्वितीय । कबड्डी उच्च प्राथमिक बालक वर्ग में उल्दा प्रथम, मांडा द्वितीय तथा बालिका वर्ग में मांडा प्रथम, गिरधरपुर द्वितीय रहा । खो खो प्रतियोगिता में उल्दा प्रथम, भरारी द्वितीय रहा । सुलेख प्राथमिक वर्ग में अमित कुमार राम धन का पूरा प्रथम व आंचल गिरधरपुर द्वितीय रहे । उच्च प्राथमिक सुलेख प्रतियोगिता में प्रियंका मांडा प्रथम व व काजल भारतगंज द्वितीय रहे । ओवर आल मांडा प्रथम व उल्दा दूसरे स्थान पर रहा । सभी विजेता व उपजेता टीम को खंड शिक्षा अधिकारी मांडा महेंद्र प्रताप सिंह ने पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad