कोरांव, प्रयागराज (सत्यम तिवारी)। तहसील कोरांव में इन दिनों सार्वजनिक वितरण प्रणाली में हेरा फेरी की शिकायत आम हो गई है। ग्राम प्रधान अल्हवा ने कार्ड धारकों संग एसडीएम कार्यालय पर बैठे धरने पर। बोले आपूर्ति इंस्पेक्टर कोरांव और कोटेदार अल्हवा के विरुध कार्यवाही नहीं होती तो तो हम यहां से नहीं उठेगें। आरोप है की आपूर्ति विभाग के अफसर जितनी बार कोटेदार के विरुद्ध शिकायत होती है,उतनी बार सुविधा शुल्क ले कर बचाया जाता है। ग्रामीणों का आरोप है कि कोटेदार कार्ड धारकों से मशीन पर फिंगर लगवा लिया और खाद्यान्न नहीं दिया। बोला की अभी गोदाम से खाद्यान्न नहीं उठाया। जबकि खाद्यान्न फिंगर लगने के बाद तुरंत मिलना चाहिए। उपजिलाधिकारी कोरांव योगेंद्र सिंह ने आपूर्ति इंस्पेक्टर कोरांव से बातचीत की। और ग्राम प्रधान अहद अहमद सिद्दीकी उर्फ शहजादे को कार्यवाही हेतु आश्वस्त किया और उचित दर विक्रेता के विरुद्ध खंड विकास अधिकारी कोराव को जांच सुपुर्द कर दी। और विधिक कार्यवाही का ग्रामीणों को आश्वाशन दिया। तब ग्रामीण आश्वस्त हुंए।
धरना कार्यक्रम में हौंसला आफजाई करने हेतु अखिल भारतीय प्रधान संगठन तहसील कोरांव के अध्यक्ष रामांनुज यादव,प्रदेश के संगठन मंत्री दिलीप कुमार सोनी,अखिलेश सिंह ग्राम प्रधान सहित कई ग्रामों के ग्राम प्रधान उपस्थित रहे तथा ग्राम सभा अल्हवा के नर नारी युवा मजदूर कार्ड धारक भरी संख्या में मौजूद रहे। उप जिलाधिकारी योगेंद्र सिंह ने प्रधान संगठन के नेताओं और ग्राम प्रधान अल्हवा एवं नागरिकों को तसल्ली दिया की जांच रिपोर्ट आने दीजिए दोषी कोटेदार मुझसे नहीं बच सकेगा। और ग्राम प्रधानों के सम्मान का ख्याल रखा जायेगा। उन्होंने आश्वस्त किया की यदि इस तरह की कोई शिकायत हो तो प्रधान सीधे फोन करें। किसी को गलत पाए जाने पर बक्से नही जायेंगे।