प्रयागराज (राजेश सिंह)। गुजरात सरकार भी इस के साबरमती जेल में बंद माफिया अतीक अहमद पर शिकंजा अब और कसेगा। प्रयागराज पुलिस अतीक का बयान दर्ज करेगी। यह बयान वीडियो कांफ्रेंसिंग से करने की तैयारी है। इसके लिए कोर्ट में अतीक का रिमांड भी बनवाया जाएगा। साबरमती जेल में बंद माफिया अतीक अहमद का पुलिस जल्द ही बयान दर्ज करेगी। इसके साथ ही साबरमती जेल के अधीक्षक से बाचतीच करके वीडियो कांफ्रेंसिंग की तिथि तय की जाएगी, ताकि कोर्ट में अभियुक्त अतीक का रिमांड बनवाया जा सके। इसके लिए पूरामुफ्ती पुलिस की ओर से तैयारी शुरू कर दी गई है। इस कार्रवाई से माफिया पर कानूनी शिकंजा और कस जाएगा। बताया गया है कि बीते माह चकिया खुल्दाबाद निवासी प्रापर्टी डीलर मो. जीशान और उसके साथियों पर मंदरी गांव के पास कुछ लोगों ने फायरिंग की थी। घटना के बाद पीड़ित की तहरीर पर पूरामुफ्ती पुलिस ने अतीक अहमद और उसके गुर्गे पिपरी कौशांबी के फैसल, चकिया के असाद व आरिफ उर्फ कछौली, इमरान उर्फ गुड्डू, गोलू, मैसर, अतीक के बेटे अली के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया था। हालांकि मुकदमा दर्ज होने के एक महीने बाद भी पुलिस फरार अभियुक्तों में किसी एक की भी गिरफ्तारी नहीं कर पाई है। पुलिस का कहना है कि अतीक साबरमती तो उसका बेटा अली नैनी जेल में बंद हैं। मुकदमे में अतीक को हमले की साजिश रचने का आरोपित बनाया गया है। थानाध्यक्ष पूरामुफ्ती उपेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि विवेचना के क्रम में अतीक का बयान लिया जाना है जरूरी है, जिसके लिए जल्द ही पुलिस गुजरात के साबरमती जेल जाएगी। वहां घटना के संबंध में उससे पूछताछ करने के साथ ही वीडियो कांफ्रेंसिंग की तिथि भी ली जाएगी और फिर उस तारीख को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए अतीक का रिमांड बनवाया जाएगा।