कताई मिल मजदूरों के समर्थन मे आंदोलन के 29वें दिन पंहुचे विधायक मेजा
मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। मेजा मे कई वर्षों से बंद पड़ी कताई मिल को लेकर उसमें काम करने वाले मजदूरों ने कई बार हड़ताल, आंदोलन, धरना प्रदर्शन किया लेकिन कोई फर्क नही पड़ा। कताई मिल जर्जर अवस्था में पंहुच गई। वहीं एक माह पूर्व से कताई मिल मजदूर संघ ने कताई मिल को चालू कराए जाने को लेकर अनिश्चितकालीन आंदोलन पर बैठ गए। कताई मिल को चालू कराए जाने को लेकर आंदोलनरत मजदूरों से क्षेत्रीय नेताओं ने जाकर आश्वासन दिया कि वह शासन के पास मजदूरों की समस्याओं को पंहुचाएंगे।
वहीं मंगलवार को विधायक मेजा संदीप पटेल ने कताई मिल के आंदोलनरत मजदूरों से मिलकर उनका समर्थन किया और कताई मिल को चालू कराए जाने को लेकर हरसंभव प्रयास का आश्वासन दिया। विधायक मेजा संदीप पटेल ने कहा कि मै आंदोलनरत मजदूरों के साथ हूं और मजदूरों की समस्याओं को विधानसभा में पंहुचाने का काम करुंगा। मेजा की जनता के बीच चुनाव के समय कताई मिल के मुद्दे की बात की गई थी, मेजा की जनता ने हमको जीताकर विधानसभा भेजने का काम किया। दुर्भाग्यवश प्रदेश में हमारी सरकार नही बनी नहीं तो आज हम कताई मिल के आंदोलनरत मजदूरों को आश्वासन न देकर बल्कि उनकी आवाज को विधानसभा पंहूचाकर कताई मिल को चालू कराने का हरसंभव प्रयास करता। विधायक ने आगे कहा कि वे उनकी समस्याओं को विधानसभा में रखेंगे और कताई मिल को पुन: चालू कराने के लिए सार्थक पहल करेंगे। इस मौके पर जयशंकर भारती, फतेह बहादुर सिंह, रामजी यादव, रामसागर यादव, रक्षामंत्री यादव, अधिवक्ता अनिल यादव, अधिवक्ता दीपचंद्र, कुंवर सिंह, अंकुर सहित दर्जनों सपाई व आंदोलनरत मजदूर मौजूद रहे।