मांडा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव/शशिभूषण द्विवेदी)। संपूर्ण समाधान दिवस मेजा में एक ही समस्या को लेकर दर्जनों प्रार्थना पत्र दिये जाने के बाद भी फरियादी लाइन में लगे दिखे । कुल प्राप्त 178 प्रार्थना पत्रों में मात्र नौ का निस्तारण हो पाया, शेष के लिए जांच गठित की गई ।
शनिवार को मेजा तहसील के संपूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता एडीएम सिविल सप्लाई मार्कंडेय सिंह ने किया। एसडीएम मेजा विनोद कुमार पांडेय ने समाधान दिवस का संचालन किया। एसडीएम मेजा के साथ दो माह से लगे सफाईकर्मी कुलदीप चंद्र ने शिकायत की कि उन्हें दो माह से वेतन नहीं मिला । मांडा के पयागपुर रमगढ़वा गाँव निवासी राम कृष्ण गौतम ने शिकायत की कि भारत गंज से पयागपुर रमगढ़वा की खस्ताहाल सड़क ठीक कराने के लिए वे हर समाधान दिवस में प्रार्थना पत्र देते हैं, अब तक 52 प्रार्थना पत्र दे चुके हैं, लेकिन स्थिति जस की तस है । समाधान दिवस में कुल 178 प्रार्थना पत्र आये, जिनमें राजस्व से संबंधित 78, पुलिस से संबंधित 50, विकास से संबंधित 17 और 34 अन्य शामिल थे । राजस्व से संबंधित केवल नौ मामलों का निस्तारण हुआ, शेष हर तरह के प्रार्थना पत्रों पर हर बार की तरह टीम गठित की गई या जांच हेतु भेजा गया।
तहसीलदार मेजा का प्रमोशन हो चुका है, मेजा के तीनों नायब तहसीलदार ट्रेनिंग में गये हैं। समाधान दिवस में एसडीएम मेजा व कुछ लेखपाल व राजस्व निरीक्षक ही मौजूद रहे । अन्य विभागों में सीओ मेजा विमल किशोर मिश्रा, इंस्पेक्टर मेजा धीरेन्द्र सिंह, इंस्पेक्टर मांडा अरुण कुमार , बीडीओ मेजा, उरुवा, मांडा सहित विभिन्न स्थानीय कार्यालयों के अधिकारी मौजूद रहे ।